‘Godfather of AI’ quits Google to warn of the tech’s dangers | ‘Godfather of AI’ हिंटन ने छोड़ा गूगल का साथ, तकनीक के ‘खतरों’ पर जताई चिंता
जयपुरPublished: May 02, 2023 10:24:33 pm
विचार बदले : अपनी टेक्नोलॉजी पर पछतावा, बोले- मैं नहीं तो कोई और बनाता
Geoffrey Hinton
कैलिफोर्निया. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के गॉडफादर कहे जाने वाले Geoffrey Hinton ने दिग्गज टेक कंपनी गूगल से इस्तीफा दे दिया है। हिंटन एआई को डेवलप करने वाले शुरुआती लोगों में से हैं। टोरंटो विश्वविद्यालय में हिंटन और उनके दो ग्रेजुएट स्टूडेंट्स ने 2012 में जेनेरिक टेक्नोलॉजी बनाई थी, जो एआई सिस्टम के लिए बौद्धिक आधार बन गई। जेनेरिक एआई चैटजीपीटी जैसे चैटबॉट्स को पावर देती है।
हिंटन ने एक इंटरव्यू में कहा कि एक दशक से अधिक समय तक नौकरी करने के बाद उन्होंने गूगल का साथ छोड़ दिया है। वह अब एआई के जोखिमों के बारे में स्वतंत्र रूप से बोल सकते हैं। हिंटन आधिकारिक तौर पर उन आलोचकों में शामिल हो गए हैं, जिनका मानना है कि टेक कंपनियां जेनेरिक एआई पर आधारित उत्पाद बनाने के आक्रामक अभियान के साथ खतरे की तरफ भाग रही हैं। हिंटन ने एआई बनाने पर पछतावा भी जताया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर मैं ऐसा न करता तो कोई और करता।