घर में है अगर इस फूल का पौधा तो मोटापा, सूजन समेत बीमारियों का मत लीजिये टेंशन, जानें फायदे और इस्तेमाल

Last Updated:April 14, 2025, 08:47 IST
डॉ.चतुर्वेदी ने बताया कि मूंगा पेड़ पर खिलने वाले लाल फूलों, छाल पत्तियों का का आयुर्वेद में इलाज में उपयोग होता हैं. ये वात और कफ दोष को संतुलित करता है. यह जड़ी बूटी कफ वात संबंधी विकारों में कारगर है.X
परिभद्र या भारतीय मूंगा वृक्ष
सिरोही जिले के माउंट आबू वन्यजीव क्षेत्र में कई दुर्लभ प्रजाति की झड़ी बूटियां पाई जाती है. इसमें से एक है परिभद्र या भारतीय मूंगा वृक्ष. इस पेड़ को अंग्रेजी में इंडियन कोरल ट्री के नाम से जाना जाता है. इन दिनों माउंट आबू-आबूरोड मार्ग और माउंट आबू से गुरुशिखर जाने वाले मार्ग के आसपास ये फूल पेड़ों पर काफी संख्या में नजर आ रहे हैं.
दिखने में सुंदर दिखाई देने वाला ये पेड़ आयुर्वेदिक गुणों की वजह से काफी फायदेमंद होता है. इसका उपयोग आयुर्वेदिक आचार्यों द्वारा प्राचीन काल में और साथ ही आज के व्यवहार में किया जाता है. फूल के अलावा छाल और पत्तियों का उपयोग भी आयुर्वेदिक दवाइयों में किया जाता है. इस पेड़ के आयुर्वेदिक महत्व के बारे में सेवानिवृत्त सिरोही जिला आयुर्वेद अधिकारी और वैध डॉ. दामोदरप्रसाद चतुर्वेदी ने जानकारी दी.
वात कफ दोषों को करेगा दूरडॉ.चतुर्वेदी ने बताया कि इस पेड़ पर खिलने वाले लाल फूलों, छाल पत्तियों का का आयुर्वेद में इलाज में उपयोग होता हैं. ये वात और कफ दोष को संतुलित करता है. यह जड़ी बूटी कफ वात संबंधी विकारों में कारगर है. जब इसका उपयोग बाहरी रूप से पेस्ट के रूप में किया जाता है. यह सूजनरोधी, रोगाणुरोधी, के रूप में होता है. विशेष रूप से कान पर कार्य करता है. अपने वात-शामक प्रभाव के कारण यह सिर में दर्द निवारक की तरह काम करता है.
नींद की समस्या पर कारगर है जड़ी बूटीजिन लोगों की नींद आने में दिक्कत होती है, उनके लिए भी ये काफी फायदेमंद जड़ी बूटी है. पाचन तंत्र में भी ये जड़ी बूटी अपने उष्ण गुण के कारण यह भूख बढ़ाने वाला, पाचन अग्नि बढ़ाने वाला, वात निवारण के लिए अच्छा और कृमि संक्रमण के खिलाफ काम करता है. इसके उष्ण गुण के कारण यह मूत्र अवरोध के विरुद्ध सहायक है. यह शरीर से मोटापे को कम करने भी मदद करती है.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
April 14, 2025, 08:47 IST
homelifestyle
घर में है अगर इस फूल का पौधा तो मोटापा, सूजन समेत बीमारियों का मत लीजिये टेंशन
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.