Rajasthan
Dr arvind mathur name limca book of records for 67 panther rescue | जयपुर के डॉ. माथुर ने 67 पैंथर की बचाई जान, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
जयपुरPublished: Mar 22, 2023 04:07:52 pm
लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ डॉ. अरविंद माथुर का नाम, 67 लेपर्ड का कर चुके हैं सफल रेस्क्यू ऑपरेशन, तीन नवजात शावकों का भी किया पालन
जयपुर. देश में सर्वाधिक लेपर्ड रेस्क्यू एवं रिहैबिलिटेशन करने के लिए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वन्यजीव चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद माथुर का लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ। डॉ. माथुर वर्ष 2008-21 तक राज्य के 14 जिलों में 59 लेपर्ड का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन कर चुके हैं। इससे पहले इनका नाम ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में भी दर्ज हो चुका है। ये अब तक 67 लेपर्ड का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन कर चुके हैं।