Diwali 2024 Holidays: दिवाली और छठ पर होगी बच्चों की मौज, इतने दिन बंद रहेंगे यूपी-बिहार के स्कूल

नई दिल्ली (Diwali 2024 Holidays). इस साल दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. भारत के साथ ही विदेशों में भी इस पर्व की धूम देखने को मिलती है. बच्चे हों या बड़े, सभी हर्षोल्लास के साथ इस त्योहार को मनाते हैं. इस अवसर पर स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान कई दिनों तक बंद रहते हैं. साथ ही ज्यादातर ऑफिस में भी दिवाली की छुट्टी घोषित की जाती है. दिवाली के 5 दिनों का त्योहार खत्म होते ही बिहार, झारखंड व यूपी के कई शहरों में छठ पूजा मनाई जाती है.
बिहार में छठ पूजा के अवसर पर सरकारी छुट्टी रहती है (Sarkari Chutti). बिहार के मूल निवासियों के लिए यह सिर्फ आस्था का पर्व नहीं है. यह उनके विश्वास से जुड़ा हुआ है. ज्यादातर बोर्डिंग स्कूल दिवाली से लेकर छठ तक की एकमुश्त छुट्टियां देते हैं (Chhath Puja 2024 Date). इससे बच्चों व शिक्षकों के लिए बिहार पहुंचकर पर्व मनाना आसान हो जाता है. जानिए दिवाली और छठ के खास अवसर पर यूपी, बिहार के स्कूल कितने दिन बंद रहेंगे (Schools Closed in UP and Bihar).
Diwali Kab Hai: दिवाली की छुट्टी कब है?दीपावली का त्योहार पांच दिनों का होता है. अभी तक दिवाली की छुट्टी 1 नवंबर के लिए फिक्सड थी. लेकिन अब दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी (Diwali 2024 Date). ज्यादातर स्कूलों में दीपावाली के अवसर पर 4 दिन छुट्टी रहती है. 31 अक्टूबर को दिवाली के अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे, फिर 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भाई दूज मनाया जाएगा. यूपी के स्कूल इन 4 दिन बंद रहेंगे. 1 नवंबर को शुक्रवार है. उस दिन भी स्कूलों में अटेंडेंस नाममात्र ही रहेगी.
यह भी पढ़ें- इस दिन मनाई जाएगी दिवाली, कंफर्म हो गई डेट, जानिए कब मिलेगी सरकारी छुट्टी
Bihar Schools Closed: बिहार में छठ की छुट्टी कब मिलेगी?दिवाली की छुट्टियां खत्म होते ही छठ का त्योहार मनाया जाएगा. यह त्योहार बिहार में प्रमुखता से मनाया जाता है. बिहार में अभी से स्कूल हॉलिडे की घोषणा कर दी गई है. इस साल छठ पूजा 7 नवंबर को देर रात 12 बजकर 41 मिनट पर कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के साथ शुरू होगी और 8 नवंबर को देर रात 12 बजे तक इसका समापन होगा (Chhath Puja 2024 Date). छठ पूजा 2024 को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने 6 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.
यह भी पढे़ं- मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स की बहार, किसी में भी लें एडमिशन, जान लें योग्यता
Tags: Chhath Puja, Diwali, School closed
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 08:05 IST