Diwali 2025: परदेस में रहकर भी मनाएं ‘घर वाली’ दिवाली, विदेश में बसे भारतीय छात्रों के लिए 6 आसान टिप्स

नई दिल्ली (Diwali 2025 for Indian Students Abroad). विदेश में पढ़ाई करने वाले भारतीय स्टूडेंट्स के लिए नए मौसम, संस्कृति और परंपराओं के साथ तालमेल बिठाना किसी चुनौती से कम नहीं होता. जब दिवाली जैसा बड़ा त्योहार आता है तो घर और परिवार की यादें आना स्वाभाविक है. लेकिन सच मानिए, हजारों मील की दूरी का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आपके लिए दिवाली की चमक फीकी पड़ जाएगी! दूरी से त्योहार का अहसास नहीं बदलता, सिर्फ उसे मनाने का तरीका बदल जाता है.
थोड़ी सी कोशिश और कम्युनिटी स्पिरिट के साथ भारतीय छात्र दुनिया के किसी भी कोने में दिवाली का जादू बिखेर सकते हैं. यह त्योहार सिर्फ दीयों या मिठाइयों का नहीं है, यह उम्मीद, एकजुटता और अपनेपन का भी है. इस दिवाली आपके पास न सिर्फ अपनी जड़ों से जुड़े रहने का मौका है, बल्कि अपनी संस्कृति को दुनिया के सामने पेश करने का भी शानदार अवसर है. AAera Consultants की सीईओ एंड काउंसलर रितिका गुप्ता से जानिए, विदेश में दिवाली मनाने के टिप्स.विदेश में दिवाली पर क्या करें?
क्या आप जानते हैं कि ‘घर’ सिर्फ एक जगह नहीं है, बल्कि यह वह भावना है जो आप अपने साथ लेकर चलते हैं? दिवाली को सिर्फ धार्मिक त्योहार नहीं, बल्कि अपने जीवन और पढ़ाई में अब तक हासिल की गई सफलताओं के लिए कृतज्ञता व्यक्त करने के अवसर के रूप में देखें. थोड़े से कम्युनिटी एफर्ट, कुछ क्रिएटिव विचारों और टेक्नोलॉजी की मदद से आप अपने नए घर को भी रोशनी से भर सकते हैं.
विदेश में दिवाली सेलिब्रेट करने के 6 टिप्स
जानिए कुछ टिप्स, जिनसे आप विदेश में भी घर की तरह दिवाली का त्योहार सेलिब्रेट कर सकते हैं-
1. दोस्ती बढ़ाओ, अपना परिवार बनाओ
विदेश में भारतीय छात्रों का एक बड़ा समुदाय होता है. अगर आपके आस-पास कोई कल्चरल प्रोग्राम हो रहा है तो उसमें जरूर जाएं.
शुरुआत करें: अपने क्लासमेट्स के साथ छोटी-सी पार्टी करें या मिठाई बांटें.
कम्युनिटी से जुड़ें: बड़े शहरों में अक्सर लोकल भारतीय समुदाय ‘ओपन दिवाली इवेंट्स’ आयोजित करते हैं-वहां जाना आपको घर जैसा महसूस कराएगा और नए दोस्त बनाने में मदद करेगा.
2. लाइट से रोशन करो घर
आपके अपार्टमेंट में एक दीया या फेयरी लाइट्स की एक लड़ी भी पूरे माहौल को बदल सकती है. यह आपको घर की परंपराओं से जोड़ेगा.
सजावट: सुरक्षित, इको-फ्रेंडली मोमबत्तियां, कागज के दीये या रंगीन पोस्टकार्ड्स से अपना घर सजाएं.
इंटरनल रोशनी: दीयों की रोशनी के साथ-साथ थोड़ा समय निकालकर आत्म-चिंतन (Reflect) करें- अपनी पढ़ाई और जीवन में अब तक मिली सफलता के लिए शुक्रगुजार हों.
3. दुनिया के हर कोने में है घर का स्वाद
घर के खाने की खुशबू दूर सागरों को भी पार कर जाती है. इन दिनों विदेश में भी ज्यादातर भारतीय व्यंजन आसानी से मिल जाते हैं.
खुद बनाएं: खीर, पूड़ी या समोसे जैसे पारंपरिक व्यंजन बनाने की कोशिश करें.
आसान विकल्प: अगर बनाने का समय नहीं है तो दुनिया में कहीं भी मिलने वाले इंडियन ग्रोसरी स्टोर से रेडी-टू-कुक फेस्टिवल फूड खरीद लें.
आउटिंग: दोस्तों को इकट्ठा करें और किसी अच्छे भारतीय रेस्टोरेंट में खाना खाएं. खाना यादें बनाता है और इसे दोस्तों के साथ बांटना संस्कृति को साझा करने का बेहतरीन तरीका है.
4. रिवाज नहीं, भावना को सम्मान दो
दिवाली रोशनी और ज्ञान का त्योहार है, जो पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बिल्कुल सही बैठता है.
सद्भावना फैलाओ: दिवाली की मूल भावना दया और परोपकार की है. अगर संभव हो तो स्थानीय स्तर पर किसी स्वयंसेवा (volunteering) के काम में हाथ बटाएं.
उम्मीद जगाओ: आप हर परंपरा को शायद न निभा पाएं लेकिन आशा और नई शुरुआत की भावना को जरूर बनाकर रखें.
5. टेक्नोलॉजी से बनाएं कनेक्शन
टेक्नोलॉजी दूरी को मिटा सकती है- हम खुद इसकी गवाही दे सकते हैं!
वर्चुअल लाइटिंग: परिवार के साथ वर्चुअल दीया जलाने का समय तय करें.
शेयर करें: अपनी सजावट की तस्वीरें या वीडियो परिवार के साथ साझा करें.
पर्सनल टच: परिवार को डिजिटल उपहार या हाथ से लिखा ई-कार्ड भेजें. दूरी चाहे कितनी भी हो, दिल का रिश्ता कभी नहीं टूटता.
6. अपना त्योहार खुद बनाओ
विदेश में पढ़ाई करने का मतलब है कि आप अपनी परंपराओं को स्थानीय चीजों के साथ मिला सकते हैं.
फ्यूजन: भारतीय मिठाइयों के साथ कुछ स्थानीय डेसर्ट मिलाएं.
सांस्कृतिक आदान-प्रदान: अपने अंतर्राष्ट्रीय दोस्तों को रंगोली की कला से परिचित कराएं या उन्हें दिवाली से जुड़ी पौराणिक कहानियां सुनाएं.