अजमेर में दिवाली का धमाका! अंबे माता मंदिर से लेकर चौपाटी तक जगमगाया पूरा शहर, लाइटों में नहाई सड़कें

Last Updated:October 19, 2025, 15:57 IST
Diwali Celebration : अजमेर में दिवाली का त्योहार रोशनी और भक्ति के संग मनाया जा रहा है. बजरंगगढ़ चौराहे स्थित अंबे माता मंदिर से लेकर आनासागर चौपाटी तक पूरे शहर को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है. मंदिर, बाजार और सड़कें रंगीन रोशनी से चमक रही हैं, जहां श्रद्धालु और सैलानी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
अजमेर में बजरंगगढ़ चौराहे पर स्थित प्राचीन अंबे माता मंदिर को दिवाली के मौके पर सजाया गया है. मंदिर पर की गई सजावट लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. धनतेरस से लेकर दिवाली तक यहां काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है.
अंबे माता मंदिर के पास स्थित बजरंगगढ़ चौराहे को भी हर साल की तरह इस बार भी आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है. माता का मंदिर और चौराहे की सजावट को देखने के लिए अजमेर और आसपास के ग्रामीण इलाके के लोग दिवाली के मौके पर यहां पहुंचते हैं.
अजमेर की आनासागर चौपाटी पर भी नगर निगम की और से चौपाटी के चारों ओर व सुभाष उद्यान में सजावट की गई है. यह अजमेर का एक प्रमुख पर्यटक स्थल भी है यहां अजमेर ही नहीं बल्कि राजस्थान से बाहर के भी लोग घूमने आते हैं.
इस बार चौपाटी पर आकर्षक लाइटिंगों के साथ-साथ झूमर व रोशनी गेट लगाए गए हैं जो चौपाटी आने वाले पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं. धनतेरस से शुरू यह सजावट गोवर्धन पूजा तक ऐसे ही जारी रहेगी.
शहर के मुख्य चौराहे के साथ-साथ मुख्य बाजारों व रोड़ की भी सजावट की गई है. श्रीनगर रोड को भी रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. लाइटों के साथ इस बार कई जगह सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं.
अनासागर चौपाटी के सामने वैशाली नगर रोड पर स्थित कई बड़े शोरूम होटल व कैफे भी लाइटों से जग मगा रहे हैं. दोनों ओर सजावट होने की वजह से मुख्य रोड भी आकर्षक नजर आ रहा है .
शाम होते ही इन बाजारों की चमक और बढ़ जाती है. जब चारों ओर रंगीन लाइट जल उठती है.सड़क किनारे लगे इलेक्ट्रिक दिए और लाइट स्ट्रिंग पूरे रोड को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देती है.
First Published :
October 19, 2025, 15:57 IST
homerajasthan
अजमेर में दिवाली की धूम, अंबे माता मंदिर से चौपाटी तक जगमगाहट