दीपावली बोनस और सैलरी दोनों गायब! अकाउंटेंट के खाते से रातों-रात 90 हजार हुए साफ, चूरू में साइबर ठगी

Last Updated:October 20, 2025, 21:13 IST
Churu News: चूरू निवासी विकास दाधीच के खाते से दीपावली पर 90 हजार 300 रुपए साइबर फ्रॉड में बिना मैसेज या कॉल के गायब हो गए, पुलिस और साइबर सेल में शिकायत दर्ज हुई है.
ख़बरें फटाफट
चूरू. दीपोत्सव जैसे बड़े त्यौहार का इंतजार साल भर से रहता है और फेस्टिवल एंजॉय करने के लिए सैलरी और त्योहार पर मिलने वाले बोनस का बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन जब एक ही झटके में पूरे महीने की सैलरी और त्योहार पर मिलने वाला बोनस खाते से साफ हो जाए तो इससे बड़ा दुख और धोखा क्या होगा. कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के चूरू से सामने आया है, जहां एक निजी कंपनी में कार्यरत अकाउंटेंट के खाते से बिना किसी मैसेज या कॉल के 90 हजार 300 रुपए गायब हो गए.
नहीं आता था ट्रांजैक्शन का मैसेजविकास के अनुसार 17 से 19 अक्टूबर के बीच करीब 7 से 8 बार उनके खाते से ट्रांजैक्शन हुआ, लेकिन उन्हें किसी भी ट्रांजैक्शन का एक भी मैसेज नहीं मिला. हैरान करने वाली बात यह है कि ज्यादातर ट्रांजैक्शन रात के समय में हुए. अपने साथ हुई ठगी का पता चलते ही उन्होंने साइबर सेल के टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई और फिर साइबर थाने जाकर भी मामला दर्ज कराया.
ना मैसेज आया, ना कॉल और अकाउंट हुआ खालीविकास दाधीच ने बताया कि सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि उनके पास न कोई मैसेज आया और न ही कोई कॉल. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इतने बड़े साइबर फ्रॉड की वारदात उनके साथ आखिर कैसे हो गई. विकास ने कहा कि अब वे इस उम्मीद में हैं कि पुलिस और साइबर टीम जल्द ही ठगों का पता लगाकर उनका पैसा वापस दिलाएगी. दीपावली की खुशियों के बीच हुआ यह धोखा उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Churu,Rajasthan
First Published :
October 20, 2025, 21:13 IST
homerajasthan
दीपावली बोनस और सैलरी दोनों गायब! अकाउंटेंट के खाते से रातों-रात 90 हजार साफ