Diwali Burn First Aid Tips You Must Know | दिवाली पर जल जाएं तो अपनाएं डॉक्टर के बताए फर्स्ट एड टिप्स

Last Updated:October 20, 2025, 08:06 IST
Diwali Burn First Aid Tips: दिवाली पर पटाखे से कई लोग जल जाते हैं. ऐसे में घबराने के बजाय फर्स्ट एड जरूरी है. डॉक्टर के अनुसार पटाखे से जलने पर तुरंत जली हुई जगह को ठंडे पानी से 5-10 मिनट धोएं. जली हुई जगह पर टूथपेस्ट बिल्कुल न लगाएं, क्योंकि इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है. सभी लोगों को बर्न इंजरी की फर्स्ट एड जान लेनी चाहिए.
ख़बरें फटाफट
पटाखों से जल जाएं, तो तुरंत जली हुई जगह को ठंडे पानी से 10 मिनट तक धोएं.
Safety Tips for Burn Injury on Diwali: दिवाली पर बड़ी संख्या में लोग पटाखे जलाकर एंजॉय करते हैं. पटाखे जलाते वक्त जरा सी लापरवाही खतरनाक हो सकती है और हर साल सैकड़ों लोग दिवाली पर पटाखों से जल जाते हैं. पटाखों में कई तरह के केमिकल्स होते हैं, जो स्किन को बुरी तरह जला देते हैं और कई बार बर्न इंजरी बहुत ज्यादा हो जाती है. अधिकतर लोग पटाखों से जलने पर तुरंत टूथपेस्ट या हल्दी जैसी चीजें लगा देते हैं, लेकिन डॉक्टर्स इन चीजों के लिए साफ मना करते हैं. बर्न इंजरी होने पर टूथपेस्ट, हल्दी या आलू जैसी चीजें लगाने के बजाय सही फर्स्ट एड दी जानी चाहिए, ताकि जख्म को कंट्रोल किया जा सके. डॉक्टर से जानते हैं कि अगर दिवाली पर बर्न इंजरी होने पर क्या करना चाहिए और किन चीजों से बचना चाहिए.
नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्लास्टिक एंड कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. रमन शर्मा ने को बताया कि अगर कोई पटाखे या दीये से जल जाए, तो सबसे पहले जली हुई जगह को साफ और ठंडे पानी से कम से कम 5 से 10 मिनट तक लगातार धोए. ऐसा करने से स्किन की गर्मी कम होती है और घाव की गहराई भी कम हो सकती है. जलने वाली जगह को छूने से बचें और साफ हाथों से ही फर्स्ट एड शुरू करें. पानी से धोने के बाद जले हुए हिस्से पर एंटीसेप्टिक क्रीम या बर्न क्रीम लगानी चाहिए. इससे संक्रमण का खतरा कम होता है और घाव जल्दी भरने में मदद मिलती है. अगर कोई बर्न क्रीम न हो, तो कम से कम उस जगह को ढकने के लिए साफ और सूती कपड़े का उपयोग करें. फिर जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल जाएं.
डॉ. शर्मा के अनुसार जले हुए हिस्से पर टूथपेस्ट या हल्दी लगाना बेहद खतरनाक हो सकता है. टूथपेस्ट में मौजूद केमिकल्स स्किन पर रिएक्शन कर सकते हैं, जिससे घाव और गहरा हो सकता है. हल्दी से घाव पर गंदगी जम जाती है और सही तरह से इंजरी दिखाई नहीं देती है. इसलिए इन घरेलू नुस्खों को न आजमाएं. अगर जलने की स्थिति ज्यादा गंभीर हो, तो सबसे पहले जले हुए कपड़ों को काटकर अलग करें, ताकि त्वचा खुली हवा में आ सके. इसके बाद उस हिस्से को फिर से धोकर साफ सूती चादर या कपड़े से ढकें और तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं. समय पर दी गई सही फर्स्ट एड कई बार जान बचा सकती है और स्किन डैमेज को भी कम कर सकती है. इस दौरान जरी सा लापरवाही खतरनाक हो सकती है.
एक्सपर्ट की मानें तो बर्न इंजरी से बचने के लिए दिवाली पर फिटिंग वाले कपड़े पहनना बेहतर होता है. लूज या झूलते हुए कपड़े दीये या मोमबत्ती की लौ से जल्दी पकड़ सकते हैं. खासतौर पर महिलाओं और बच्चों को सिंथेटिक कपड़े पहनने से बचना चाहिए. सूती कपड़े पहनना और हाथ में मोमबत्ती या पटाखा जलाते समय ध्यान रखना जरूरी है. दिवाली पर बच्चों को अकेले पटाखे जलाने न दें और उन्हें फुल-स्लीव्स कपड़े पहनाएं. बुजुर्गों को भीड़भाड़ और पटाखों वाली जगह से दूर रखें. दिवाली पर जलने की घटनाएं कॉमन हैं, लेकिन थोड़ी सावधानी से इन हादसों से बचा जा सकता है.
अमित उपाध्याय
अमित उपाध्याय Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें
अमित उपाध्याय Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 20, 2025, 08:06 IST
homelifestyle
पटाखों से जल जाएं, तो कभी न लगाएं टूथपेस्ट, डॉक्टर से जानें फर्स्ट एड टिप्स