Diwali DIY | Old Tire Reuse | Garden Decor Ideas | Home Decoration | Creative DIY Projects | Eco-Friendly Decor | Tire Crafts

Last Updated:October 13, 2025, 05:26 IST
Tips And Tricks: इस दिवाली पुराने और खराब टायर को फेंकने के बजाय उन्हें क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल करें. DIY आइडियाज से आप अपने घर और गार्डन को एक यूनिक और आकर्षक लुक दे सकते हैं. यह आसान, किफायती और पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद तरीका है.
अगर आपके घर में पुराने टायर बेकार पड़े हैं, तो अब उन्हें कबाड़ समझकर फेंकने की जरूरत नहीं है. थोड़ी सी क्रिएटिविटी और मेहनत से आप इन टायरों को घर की सजावट और उपयोगी सामान में बदल सकते हैं. खासतौर पर दिवाली के मौके पर जब हर कोई अपने घर को नया लुक देना चाहता है, तो ये आइडिया आपके बहुत काम आएंगे. आइए जानते हैं पुराने टायरों से बनने वाली कुछ शानदार चीजें
बेकार टायरों का इस्तेमाल कर दीवार की सजावट के लिए मिरर फ्रेम बनाया जा सकता है. इसको बनाने के लिए टायर को काटे बिना उसमें गोल शीशा फिट कराएं. फिर उसे पेंट करके दीवार पर टांग दें. यह यूनिक मिरर फ्रेम आपके कमरे की शोभा बढ़ाएगा.
पुराने टायर को रंग-बिरंगे पेंट से सजाकर आप उसे फ्लावर पॉट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. टायर को दीवार पर टांग दें या जमीन पर रखकर उसमें मिट्टी भरें और अपने पसंदीदा पौधे लगाएं. यह आपके गार्डन या बालकनी की खूबसूरती को तुरंत बढ़ा देगा.
खराब टायरों को एक के ऊपर एक रखकर और ऊपर कुशन लगाकर आप एक शानदार गार्डन चेयर या स्टूल बना सकते हैं. इसे आप पेंट कर अपने घर की थीम के अनुसार डिजाइन भी कर सकते हैं. यह न केवल आरामदायक होती है बल्कि एक बढ़िया सजावटी फर्नीचर का काम भी करती है.
अगर आपके घर में छोटे पेंट्स से है तो उनके लिए आरामदायक बेड पुराने टायर से बनाया जा सकता है.टायर के अंदर कुशन डालकर और बाहर पेंट करके ये सुंदर और उपयोगी लगता है. सर्दी में यह पेंट्स को गर्माहट देने का काम करता है.
आप पुराने टायर से बच्चों के लिए झूला भी बना सकते हैं. सबसे पहले टायर को मजबूत रस्सी से पेड़ या घर के किसी मजबूत हुक से टांग दें. फिर इसे अच्छे से पेंट कर दें.ध्यान रखें कि रस्सी मजबूत हो और टायर अच्छे से बंधा हो.
ध्यान रहे टायर का इस्तेमाल करने से पहले इसे अच्छी तरह धोना बहुत जरूरी है. टायर में अक्सर ग्रीस, कीचड़ और धूल जम जाती है. इनको साफ न करने पर न केवल इसका लुक खराब होता है बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 13, 2025, 05:26 IST
homelifestyle
Tips And Tricks: मत फेकिए! पुराने टायर को दे नया टच, अपनाए ये छोटी सी ट्रिक