Diwali Festival BJP Top Leaders Met Om Mathur Kailash Meghwal | दिवाली के बहाने दो वरिष्ठ भाजपाइयों का भरत मिलाप
दिवाली के बाद नेताओं के मेल-मिलाप का दौर जारी है। नेताओं के घरों पर कार्यकर्ता रामा-श्यामा करने पहुंच रहे हैं तो नेता भी वरिष्ठों के घर जाकर दिवाली की राम-राम कर रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश माथुर भी नेताओं से मेल-मिलाप कर रहे हैं।

गहलोत सरकार का बेघर लोगों के लिए बड़ा कदम, खुले में नहीं गुजारनी पड़ेगी रातें,गहलोत सरकार का बेघर लोगों के लिए बड़ा कदम, खुले में नहीं गुजारनी पड़ेगी रातें,दिवाली के बहाने दो वरिष्ठ भाजपाइयों का भरत मिलाप
जयपुर। दिवाली के बाद नेताओं के मेल-मिलाप का दौर जारी है। नेताओं के घरों पर कार्यकर्ता रामा-श्यामा करने पहुंच रहे हैं तो नेता भी वरिष्ठों के घर जाकर दिवाली की राम-राम कर रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश माथुर भी नेताओं से मेल-मिलाप कर रहे हैं। माथुर की शनिवार को पूर्व विधानसभाध्यक्ष और विधायक कैलाश मेघवाल से मुलाकात हुई। मेघवाल के घर पहुंचे माथुर ने उन्हें गले लगाया। दोनों नेताओं के बीच भैरो सिंह शेखावत के दौर से लेकर आज तक के दौर की चर्चा हुई। मेघवाल को भैरो सिंह के बेहद करीबी माना जाता था। वे मंत्री पद भी रहे। उस दौर में माथुर भाजपा में संगठन महामंत्री सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे थे। मेघवाल और माथुर में अच्छी मित्रता है। दोनों नेताओं ने पुराने दिन याद किए। मेघवाल को वसुंधरा राजे गुट का नेता माना जाता है।
भाभड़ा से लिया आशीर्वाद
माथुर ने वरिष्ठ भाजपा नेता हरिशंकर भाभड़ा का भी आशीर्वाद लिया। भाभड़ा के घर पहुंचकर माथुर ने उनके पैर छुए। इस दौरान पुरानी यादें भी ताजा हुई। माथुर ने रिटायर्ड आईपीएस हैदर अली जैदी से भी मुलाकात की। जैदी के साथ ही माथुर के घनिष्ठ संबंध हैं।