Diwali Holidays 2024: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, स्कूलों में कब होगी दिवाली की छुट्टी? भाई दूज तक का जानिए प्लान
नई दिल्ली (Diwali Holidays 2024). दिवाली भारत के सबसे प्रमुख त्योहारों में शामिल है. इसकी धूम देश-विदेश में देखने को मिलती है. भारत के साथ ही अमेरिका, नेपाल, फिजी, बाली, मलेशिया जैसे अन्य देशों में भी दिवाली के खास अवसर पर सरकारी छुट्टी दी जाती है. इस सला दिवाली की डेट को लेकर काफी कंफ्यूजन है. जहां साल की शुरुआत में जारी हुए कैलेंडर में दिवाली की तारीख 1 नवंबर लिखी हुई थी, वहीं बाद में ग्रहों-नक्षत्रों के योग देखकर इसे 1 नवंबर कर दिया गया.
देशभर में दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा (Diwali Kab Hai). हालांकि, कुछ लोग अभी भी दीपावली 1 नवंबर को मनाने पर जोर दे रहे हैं. दिवाली की रौनक 5 दिनों तक बरकरार रहती है. कई स्कूलों में पूरे 5 दिन छुट्टी रहती है. इस साल दिवाली के बाद वीकेंड पड़ जाने से छुट्टियां भी बढ़ गई हैं. ज्यादातर लोग दिवाली पर लॉन्ग वीकेंड का लुत्फ उठाएंगे. जानिए 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, दिवाली की छुट्टी किस दिन मिलेगी (Diwali Ki Chutti Kab Hai)?
Diwali 2024 Date: कंफर्म हो गई दिवाली की छुट्टी30 अक्टूबर को छोटी दिवाली मनाई जा रही है. कई स्कूलों में दिवाली की छुट्टी आज से ही घोषित कर दी है. वहीं, कुछ स्कूल 29 अक्टूबर यानी धनतेरस के अवसर पर भी बंद थे. यूपी, एमपी, दिल्ली, राजस्थान समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में 31 अक्टूबर 2024 को सरकारी छुट्टी रहेगी (Diwali ki Sarkari Chutti). हालांकि कुछ स्कूलों में 1 नवंबर को भी अवकाश रहेगा. बता दें कि दिवाली के अवसर पर बैंक भी 31 अक्टूबर 2024 को बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- गलती से भी इन कोर्स की न करें पढ़ाई, खत्म हो गई वैल्यू, नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी
Bhai Dooj 2024 Date: भाई दूज पर भी बंद रहेंगे स्कूलइस साल दिवाली 31 अक्टूबर, गुरुवार को मनाई जा रही है. इसके अगले दिन 1 नवंबर को शुक्रवार, फिर 2 नवंबर को शनिवार और 3 नवंबर को रविवार की भी छुट्टी रहेगी. दिवाली 2024 हॉलिडे कैलेंडर पर नजर डालें तो भाई दूज का पर्व 3 नवंबर (रविवार) को मनाया जाएगा. इस खास अवसर पर रविवार पड़ने से देशभर के स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान और बैंक बंद रहेंगे. दिवाली की लंबी छुट्टी के बाद 4 नवंबर (सोमवार) से सभी स्कूल खुल जाएंगे.
यह भी पढे़ं- विदेश में भी मनाई जाती है दिवाली, अमेरिका के स्कूल भी रहेंगे बंद, देखिए लिस्ट
Tags: Bank Holiday, Bhai dooj, Choti diwali, Diwali, School closed
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 08:03 IST