Diwali Kitchen Cleaning | Tile Cleaning Hacks | Grill Cleaning Tips | Easy Home Tricks | Sparkling Kitchen | Diwali Cleaning Tips

Last Updated:October 13, 2025, 16:49 IST
Kitchen Cleaning Tips: दिवाली की सफाई में किचन की जाली और टाइल्स साफ करना सबसे मुश्किल होता है. लेकिन कुछ आसान घरेलू ट्रिक्स अपनाकर आप बिना मेहनत टाइल्स और जाली को नई जैसी चमक दे सकते हैं. ये नुस्खे समय बचाते हैं और सफाई को तेज़ और आसान बनाते हैं.
दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही घर-घर में सफाई का दौर शुरू हो जाता है. हर कोई चाहता है कि घर का कोना-कोना चमक उठे, लेकिन जब बात आती है किचन की सफाई की, तो यही काम सबसे ज्यादा थका देने वाला बन जाता है. खासकर किचन की जालीदार खिड़कियां और तेल लगी टाइल्स को साफ करते-करते तो कई बार महिलाओं के हाथ तक घिस जाते हैं. लेकिन अगर आप कुछ आसान ट्रिक्स अपना लें, तो बिना ज्यादा मेहनत किए किचन बिलकुल नए जैसा चमक उठेगा.
सबसे पहले बात करते हैं किचन की जालीदार खिड़कियों की तो यहां पर सबसे ज्यादा धूल और चिकनाई जम जाती है. इन्हें साफ करने के लिए आप गरम पानी में थोड़ा बेकिंग सोडा, सिरका और नींबू का रस मिला लें. इस घोल में पुराना टूथब्रश डुबोकर जाली को हल्के हाथों से रगड़ें. कुछ ही मिनट में गंदगी निकल जाएगी. इसके बाद साफ पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें. जाली फिर से चमक उठेगी.
अब बात करते हैं टाइल्स और स्टोव एरिया की. जहां रोजमर्रा के पकवानों की वजह से तेल के छींटे और दाग जम जाते हैं. इसके लिए आप सिरका और बेकिंग सोडा का मिश्रण बनाकर स्प्रे बोतल में भर लें. इस घोल को टाइल्स पर स्प्रे करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर मुलायम स्क्रबर या पुरानी टूथब्रश से साफ करें.इससे जमी हुई चिकनाई आसानी से निकल जाएगी.
अगर आपके पास ये सामान नहीं है, तो गरम पानी में थोड़ा डिशवॉश लिक्विड और नमक डालकर भी सफाई कर सकते हैं. इससे न केवल दाग साफ होंगे बल्कि किचन से आने वाली बदबू भी खत्म हो जाएगी.
चिमनी के फिल्टर को हर महीने एक बार गरम पानी में बेकिंग सोडा डालकर 15 मिनट तक भिगोएं और फिर ब्रश से साफ करें.इससे फिल्टर पर जमी तेल की परतें आसानी से निकल जाएंगी.
इन छोटे-छोटे घरेलू नुस्खों से आप दिवाली की सफाई में समय और मेहनत दोनों बचा सकती हैं. साथ ही किचन रहेगा चमकदार और खुशबूदारभी होगा. जिससे त्योहार का मजा दोगुना हो जाएगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 13, 2025, 16:49 IST
homelifestyle
सालों पुराने दाग की छुट्टी…टूथपेस्ट से सिर्फ दांत नहीं, किचन भी चमकेगा!