Business

Diwali Muhurat Trading stocks : इन 6 शेयरों से चमक सकती है आपकी किस्मत, मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए हैं परफेक्‍ट

Last Updated:October 20, 2025, 08:01 IST

Diwali Muhurat Trading 2025 : दिवाली वाले दिन लक्ष्मी पूजन के साथ ही मुहूर्त ट्रेडिंग में शेयर बाजार में पैसा लगाने वाला हर निवेशक किसी न किसी स्‍टॉक में पैसा जरूर लगाता है. इस दिन किया गया निवेश शुभ माना जाता है. इस शुभ घड़ी के लिए ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स ने निवेशकों को 6 दमदार शेयरों की एक लिस्‍ट दी है, जो अगले एक साल में उनकी झोली भर सकते हैं. ब्रोकरेज ने इन शेयरों से औसतन 30% तक का रिटर्न मिलने की उम्‍मीद जताई है.Diwali Muhurat Trading 2025 Anand Rathis Top 6 Stocks to Buy for 30 pc Returns This Festive Season

आनंद राठी ब्रोकरेज का कहना है कि ये सभी शेयर मजबूत फंडामेंटल्स और विकास की स्पष्ट दिशा वाले हैं. यानी आपके पोर्टफोलियो में मुनाफे का उजाला करने की ये शेयर पूरी ताकत रखते हैं. तो, आइये जानते हैं कि आनंद राठी की मुहूर्त ट्रेडिंग पिक्‍स में कौन-कौन से शेयर शामिल हैं…

Diwali Muhurat Trading 2025 Anand Rathis Top 6 Stocks to Buy for 30 pc Returns This Festive Season

इस दिवाली आप शक्ति पंप्‍स शेयर पर दांव लगा सकते हैं. आनंद राठी का मानना है कि यह शेयर मौजूदा स्तर से 29% चढ़कर ₹1,050 तक जा सकता है. पीएम-कुसुम योजना के सहारे भारत का सोलर पंप बाजार तेजी से फैल रहा है. 25% मार्केट शेयर रखने वाली यह कंपनी आने वाले वर्षों में सोलर सेक्टर की सबसे बड़ी विजेता बन सकती है.

Diwali Muhurat Trading 2025, Diwali stocks, Anand Rathi Diwali stock picks, Best stocks to buy this Diwali, Muhurat trading share, share market, दिवाली शेयर, मुहूर्त ट्रेडिंग स्‍टॉक्‍स, शेयर बाजार

अगर आपके निवेश पोर्टफोलियो में स्वाद और जोश की कमी है, तो Tilaknagar Industries उसे पूरा कर सकता है. कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में तेज़ी से आगे बढ़ रही है और इसके ब्रांड जैसे Monarch Legacy और Mansion House Whisky खूब लोकप्रिय हो रहे हैं. ब्रोकरेज ने ₹580 का टारगेट दिया है. 28% मुनाफा.

Diwali Muhurat Trading 2025, Diwali stocks, Anand Rathi Diwali stock picks, Best stocks to buy this Diwali, Muhurat trading share, share market, दिवाली शेयर, मुहूर्त ट्रेडिंग स्‍टॉक्‍स, शेयर बाजार

भारत के बढ़ते डिजिटल लॉजिस्टिक्स सेक्टर में BlackBuck तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. पेमेंट्स, टेलीमैटिक्स और ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के इस्तेमाल में उछाल के साथ कंपनी शानदार ग्रोथ दिखा रही है. ब्रोकरेज ने ब्‍लैकबक शेयर को ₹860 का टारगेट दिया है. यह करंट प्राइस से 21% ज्‍यादा है.

रोशनी के त्योहार पर अगर किसी कंपनी में सबसे ज्यादा ‘लाइट’ दिख रही है, तो वो है Fiem Industries. ब्रोकरेज के अनुसार, यह स्टॉक 12 महीनों में 25% बढ़कर ₹2,450 तक पहुंच सकता है. कंपनी अपने LED कारोबार को 64% से बढ़ाकर 80% हिस्सेदारी तक ले जा रही है. साथ ही पैसेंजर व्हीकल्स में विस्तार और ₹200 करोड़ के कैपेक्स से यह स्टॉक लंबे समय की कमाई की राह पर है.

भारत का सबसे पुराना एक्सचेंज अब अपने नए अवतार में निवेशकों के लिए धनवर्षा करने को तैयार है. BSE Limited की ग्रोथ को फिलहाल डेरिवेटिव सेगमेंट लीड कर रहा है. ब्रोकरेज ने ₹2,800 का टारगेट दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 13% ज्यादा है.

हर त्योहार पर भीड़ जिस कंपनी के स्टोर्स में दिखती है, वही अब निवेशकों की भीड़ भी खींच रही है, एवेन्‍यू सुपरमार्केट्स के मुताबिक, यह स्टॉक ₹5,000 तक जा सकता है, यानी लगभग 19% की बढ़त की गुंजाइश है. DMart Ready और नए अपैरल सेगमेंट से कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ और मुनाफा दोनों बढ़ रहा है. यह दिवाली DMart के लिए भी ‘ग्रोथ का त्योहार’ बन सकती है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

October 20, 2025, 08:01 IST

homebusiness

इन 6 शेयरों से चमक सकती है आपकी किस्मत, मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए हैं परफेक्‍ट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj