Religion
Diwali Puja Upay Mahalakshmi Yantra Puja Shri Sukta Yantra Puja easy method Vyapar Vriddhi Yantra Lakshmi Chauntisa Yantra during Diwali Puja | दिवाली पर घर में स्थापित करें ये यंत्र, सालों साल रहेगी सुख समृद्धि, जानिए श्री सूक्त यंत्र की आसान पूजा विधि

भोपालPublished: Nov 12, 2023 04:54:15 pm
Diwali Puja Upay दिवाली पूजा में कुछ आसान उपाय करने से साल भर तक आपके जीवन में कोई दिक्कत नहीं आती और घर सुख समृद्धि से भरा रहता है। यहां जानिए दिवाली पूजा के आसान उपाय..
दिवाली पूजा उपाय
लक्ष्मी चौंतीसा यंत्र
यंत्र साधना में लक्ष्मी चौंतीसा यंत्र बहुत शक्तिशाली माना जाता है। इसे सुख-समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है। लक्ष्मी चौंतीस यंत्र भोज पत्र पर चंदन के पेस्ट से बनी लाल स्याही और अनार के पेड़ से बनी कलम से बनाया जाता है। धातु का यह यंत्र खरीद भी सकते हैं। दिवाली पूजा के दौरान यंत्र को देवी लक्ष्मी के सामने रखा जाता है। अगले दिन कार्यालय या घर में जहां धन रखा जाता है वहां यंत्र स्थापित किया जाता है। इस उपाय से व्यापार और घर में धन और समृद्धि आती है।