दीपावली विशेष: दीपावली पर बाड़मेर में किन्नर समाज ने बांटी खुशियां,किन्नर शगुन के रूप चूड़ी से निकाल कर देते है सिक्का

Last Updated:October 19, 2025, 19:02 IST
सरहदी बाड़मेर की गलियां इस दीपावली कुछ अलग ही चमक रही हैं. दीपों की रोशनी के बीच जब किन्नर समाज माथे पर तिलक, हाथों में थाल और होंठों पर मुस्कान लिए ‘दीपावली मुबारक’ कहता हुआ हर दुकान पहुंचा, तो हर दरवाजा मानो आशीर्वाद से भर उठा. दुकानदार भी खुशी-खुशी शगुन देकर बोले “आप आए, यही हमारी असली रोशनी है.”
बाड़मेर. दीपों के इस पर्व पर जब हर घर रोशनी से जगमगा रहा है, उसी समय सरहदी बाड़मेर में किन्नर समाज भी खुशियों का संदेश लेकर हर घर और गली में पहुंच रहा है. माथे पर तिलक और मुस्कान भरे चेहरों के साथ किन्नर समाज दीपावली का शगुन लेने निकला है. हर दुकानदार भी आगे बढ़कर उन्हें खुशी-खुशी शगुन दे रहा है.
सरहदी बाड़मेर की गलियां इस दीपावली कुछ खास चमक रही हैं, दीपों की रोशनी के बीच जब किन्नर समाज माथे पर तिलक, हाथों में थाल और होंठों पर मुस्कान लिए ‘दीपावली मुबारक’ कहते हुए हर दुकान पर पहुंचा, तो हर दरवाजा मानो आशीर्वाद से भर उठा. दुकानदार भी प्रसन्न होकर शगुन देते हुए बोले, “आप आए, यही हमारी असली रोशनी है. बाड़मेर और मथुरा से आए किन्नरों ने न केवल आशीर्वाद दिया, बल्कि सरहद के रखवालों के अच्छे स्वास्थ्य की कामनाएं भी की. किसी भी शुभ कार्य के समय किन्नर का आना और उनका आशीर्वाद मिलना बहुत ही शुभ माना जाता है.
बाड़मेर के बाजारों और मोहल्लों में बंटा आशीर्वाद
परंपरा के अनुसार दीपावली पर सरहदी बाड़मेर में किन्नर समाज शगुन लेने निकलता है. बाजारों और मोहल्लों में लोग भी उनका स्वागत कर रहे हैं और आशीर्वाद के साथ शगुन दे रहे हैं. जब वे ‘दीपावली मुबारक’ कहते हुए दुकान-दुकान जाते हैं, तो लोग भी मुस्कान और आदर के साथ उन्हें शगुन देते हैं, उनका मानना है कि दीपावली पर किन्नर समाज का आशीर्वाद शुभ होता है.
चूड़ी से सिक्का निकालकर देती हैं आशीर्वाद
किन्नर समाज की सदस्य बबिता बाई के अनुसार, “हम हर साल दीपावली पर लोगों को आशीर्वाद देने और खुशियां बांटने निकलते हैं. लोग हमारे आने की प्रतीक्षा करते हैं, और यही हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी है” वहीं मथुरा से आई किन्नर अनसी बताती हैं, “हम शगुन के रूप में चूड़ी से सिक्का निकालकर देते हैं, जिसे दुकानदार सालभर संभालकर रखते हैं.”
Monali Paul
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
October 19, 2025, 19:02 IST
homerajasthan
जानिए क्यों दीपावली पर बाड़मेर में किन्नर समाज का आशीर्वाद है खास