Diwali Weather Alert: खिलेगी धूप या पड़ेगी भारी बारिश… जानें देश में दिवाली पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Weather Forecast on Diwali 2025: दिवाली नजदीक है और देशभर में मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत में ठंड की दस्तक के साथ-साथ प्रदूषण का असर बढ़ने लगा है, वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश और बादलों की दस्तक से त्योहार के मौसम का रंग कुछ अलग ही नजर आ रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने दिवाली यानी 20 अक्टूबर और उसके आसपास के दिनों के लिए एक पूर्वानुमान जारी किया है. आइए जानते हैं देश के अलग-अलग इलाकों में इस बार दिवाली का मौसम कैसा रहेगा.
दिल्ली में ठंड की शुरुआत, पर हवा हुई जहरीली
दिल्ली में ठंड ने धीरे-धीरे दस्तक दे दी है. सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है, लेकिन इसके साथ ही प्रदूषण का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) शुक्रवार को 254 तक पहुंच गया, जो ‘Poor’ कैटेगरी में आता है. इस वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएं हो रही हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, 23 अक्टूबर तक दिल्ली में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा, हालांकि दिन के समय आसमान साफ रहेगा. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे गिरावट जारी रहेगी और दिवाली तक ठंडक थोड़ी और बढ़ जाएगी.
मौसम विभाग की चेतावनी
दिवाली पर पटाखों का धुआं और कम हवा की गति मिलकर दिल्ली की हवा को और भी जहरीला बना सकते हैं. इसलिए लोगों से अपील की गई है कि अनावश्यक रूप से पटाखों का प्रयोग न करें और केवल ग्रीन पटाखों ही फोड़ें.
यूपी और बिहार में बढ़ेगी ठंड, सुबह-शाम महसूस होगी ठिठुरन
दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश और बिहार में भी मौसम का मिजाज बदलने लगा है. दोनों राज्यों में सुबह और शाम के समय ठंड में इजाफा हो रहा है, जबकि दिन में अभी हल्की गर्माहट बनी हुई है.मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
उत्तर प्रदेश में कोहरे की शुरुआत धीरे-धीरे होने लगी है. पश्चिमी यूपी जैसे – मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और पूर्वी इलाकों जैसे – वाराणसी, गोरखपुर में सुबह का कोहरा आने वाले दिनों में घना हो सकता है. वहीं, बिहार के पटना, गया, भागलपुर और दरभंगा जैसे इलाकों में सुबह के समय हल्की ठंड और शाम को ठंडी हवाएं चलने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दिवाली और धनतेरस के दौरान उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट के साथ हल्का कोहरा और हवा की ठंडक बढ़ जाएगी.
हिमालयी राज्यों में बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में दिवाली के आसपास हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इससे ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों की ओर बढ़ेंगी, जिससे दिल्ली-NCR, यूपी, हरियाणा, पंजाब और बिहार में भी सर्दी का असर तेज होगा. यानी, इस बार दिवाली की रातें न सिर्फ रोशनी से जगमग होंगी, बल्कि ठंड की ठिठुरन भी महसूस होगी.
दक्षिण भारत में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप क्षेत्र में एक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) सक्रिय है. इससे 18 अक्टूबर तक एक निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की संभावना है, जो अगले 48 घंटों में एक डिप्रेशन में बदल सकता है.
इस सिस्टम का असर केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पुडुचेरी, रायलसीमा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों पर पड़ेगा. यहां 18 से 23 अक्टूबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी वर्षा के साथ गरज-चमक की संभावना है. लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है.
पूर्वी और मध्य भारत में छाएंगे बादल, हो सकती है तेज बौछार
ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में भी 19 से 21 अक्टूबर के बीच बिजली कड़कने और हल्की बारिश के आसार हैं. महाराष्ट्र और गोवा के कुछ हिस्सों में भी गरज के साथ मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 20 और 21 अक्टूबर को हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा, जिससे पूर्वी तटों पर बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं.