DM Story: IAS ने किसे बना दिया दो घंटे के लिए डीएम? कुर्सी संभालने के बाद क्या किया काम?
IAS Story, UP News: यह मामला है उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का. यहां की डीएम हैं दिव्या मित्तल (IAS Divya Mittal). यूं तो दिव्या मित्तल कई मामलों में चर्चा में रही हैं. वह अलग अलग जिलों की जिलाधिकारी रहीं, उस समय भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. अब जब से उनका तबादला देवरिया हुआ है, तब से वह यहां भी काफी सक्रिय नजर आ रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक अधिकारी से कह रही हैं कि ‘अरे यार धूप ही तो है, पिघल थोड़ी न जाएंगे.’ इस बयान को लेकर चर्चा में रहने के बाद अब दिव्या मित्तल ने एक अनोखा काम किया है. उन्होंने एक एक छात्रा को दो घंटे के लिए जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठा दिया.
कौन है डीएम बनने वाली छात्रा डीएम की कुर्सी पर बैठने वाली छात्रा का नाम खुशी मणि त्रिपाठी है. वह पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में 12वीं में पढ़ती हैं. वह शहर के रामनाथ देवरिया के शिवपुरम कॉलोनी की रहने वाली हैं. खुशी ने हाईस्कूल में 92 फीसदी मार्क्स पाए थे. अधिकारियों का कहना है कि खुशी का चयन कई अन्य छात्राओं के इंटरव्यू के बाद किया गया था. खुशी जब दो घंटे के लिए जिलधिकारी बनीं, तो उन्होंने जनता की फरियाद भी सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए. खुशी ने बाद में कहा कि उन्हें जिलाधिकारी बनकर काफी अच्छा लगा और वह आगे भी अधिकारी बनकर देश की सेवा करेंगी.
कौन हैं आईएएस दिव्या मित्तल दिव्या मित्तल 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. दिव्या मित्तल देवरिया से पहले मिर्जापुर, बस्ती आदि जिलों की जिलाधिकारी रह चुकी हैं. दिव्या मित्तल मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं. उनका जन्म दिल्ली में हुआ. उन्होंने वर्ष 2001-05 तक आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से बीटेक किया. उसके बाद कैट की परीक्षा (CAT Exam) दी. कैट में सफलता के बाद उन्होंने 2005-07 में आईआईएम बेंगलुरु (IIM) से एमबीए (MBA) किया. आईआईएम से पासआउट होने के बाद उन्होंने लंदन में जेपी मॉर्गन में नौकरी की. एक साल के बाद वह भारत वापस आ गईं, जिसके बाद यूपीएससी (UPSC) की तैयारी शुरू की और पहली बार 2012 में उन्होंने यूपीएससी पास कर लिया. उन्हें गुजरात कैडर में आईपीएस (IPS) का पद मिला, लेकिन उन्होंने एक बार फिर यूपीएससी परीक्षा में किस्मत आजमाई और वर्ष 2013 में वह आईएएस (IAS) बन गईं. प्रशासनिक सेवा में आने के बाद वह मिर्जापुर, बस्ती के अलावा संतकबीर नगर की भी डीएम रह चुकी हैं. इसके अलावा दिव्या मित्तल, बरेली विकास प्राधिकरण की वीसी, यूपीएसआईडीए की संयुक्त एमडी, गोंडा सीडीओ और मवाना मेरठ के रूप में काम किया है. उन्होंने नीति आयोग में सहायक सचिव के रूप में भी काम किया है.
Tags: Deoria news, IAS exam, IAS Officer, UP news, UPSC, Upsc exam
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 11:24 IST