Rajasthan
इस तकनीक की मदद से करें खेती, बंपर होगी फसल की पैदावार

Mulching Technique Farming : खेती में मल्चिंग तकनीक किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है. इस तकनीक में एक तो लागत कम लगती है औ रदूसरी फसल को अधिक पानी की जरूरत नहीं पड़ती है. यह तकनीक खरपतवार को रोकने और पौधों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने में काफी मददगार साबित होती है. इस तकनीक की मदद से मिट्टी के कटाव को रोका जा सकता है.