Do great shopping for summer from this Rajasthan festival fair

Last Updated:March 27, 2025, 11:48 IST
Rajasthan Festival Fair: इस मेले को राजस्थानी संस्कृति की थीम पर सजाया गया है जहां लोग खरीदारी के साथ रात के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देख सकते हैं. मेले में लोग घरेलू उपयोग और हाथों से तैयार हर प्रकार के प्र…और पढ़ेंX
जवाहर कला केंद्र में स्वंय सहायता समूह की स्टॉल्स से सामान खरीदते हुई महिलाएं.
हाइलाइट्स
राजस्थान उत्सव मेले में भारी भीड़ उमड़ी.मेले में विभिन्न राज्यों के हैंडमेड प्रोडक्ट्स उपलब्ध.मेले में एंट्री फ्री, खरीदारी का समय सुबह 10 से रात 10 बजे तक.
जयपुर. 30 मार्च को राजस्थान दिवस पूरे जयपुर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है जिसके लिए शहर में अलग-अलग जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेलों का आयोजन चल रहा है. राजस्थान उत्साह दिवस के चलते जयपुर के जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में भी क्राफ्ट एंड फूड बाजार मेले का आयोजन किया गया है जहां लोगों की जमकर भीड़ उमड़ रही हैं.
आपको बता दें यह मेला 30 मार्च तक चलेगा जहां लोग गर्मियों के सीजन के बेहतरीन सामान खरीद सकते हैं मेले में भारत के अलग-अलग राज्यों से विशेष रूप से अपने बेहतरीन हैंडमेड प्रोडक्ट्स को लेकर यहां व्यापारी आए हैं साथ ही मेले में राजस्थान के हर जिले से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी अपने खास प्रोडक्ट्स को लेकर यहां आई हैं, जिनके प्रोडक्ट्स की डिमांड जयपुर में खूब रहती है.
क्राफ्ट एंड फूड बाजार में यह है खासजवाहर कला केंद्र में चल रहे राजस्थान उत्सव के मेले में लोगों के लिए ब्लू पॉटरी, बंधेज, लाख की चूड़ियां, कठपुतलियां, मेटल क्राफ्ट, कशीदाकारी वस्त्र, मिट्टी व लकड़ी के हस्तनिर्मित उत्पाद उपलब्ध हैं. साथ ही मेले में भारत के अलग-अलग राज्यों के बेहतरीन कपड़े और हैंडमेड प्रोडक्ट्स भी लोग एक ही जगह खरीद सकते हैं. मेले में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा पारंपरिक हस्तशिल्प, स्थानीय खानपान और ग्राम्य उत्पादों की स्टॉल सजी हैं, जहां लोग सबसे ज्यादा खरीदारी करते हैं. मेले में राजस्थान के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब से भी स्वयं सहायता समूह शामिल हुए हैं, जो खासतौर पर अपने इलाके के जैविक शहद, हस्तनिर्मित साबुन, मसाले, आयुर्वेदिक उत्पाद, ऊनी वस्त्र और स्थानीय कृषि उत्पाद लेकर पहुंची हैं. मेले में विशेष रूप से खरीदारी के अलावा फूड बाजार भी खास है जहां अलग-अलग राज्यों के बेहतरीन फूड आइटम्स का भी लोग आनंद ले सकते हैं.
मेले में लोगों की एंट्री बिल्कुल फ्रीराजस्थान उत्सव के मेले में लोगों के लिए पार्किंग, शौचालय और गर्मियों से बचने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं, मेले का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक रहता है जहां लोग खरीदारी कर सकते हैं. राजस्थान उत्सव के इस मेले में लोगों की एंट्री बिल्कुल फ्री है. यहां बिल्कुल सस्ती कीमत में बेहतरीन प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. मेले में अभी लोग खासकर गर्मियों के सीजन में काम आने वाले घरेलू सामान सबसे ज्यादा खरीद रहे हैं. मेले के आयोजन कर्ताओं के अनुसार अब तक मेले में लोगों ने लाखों रुपए का सामान खरीदा है और लगातार हर दिन लोग भारी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 27, 2025, 11:48 IST
homelifestyle
राजस्थान उत्सव मेले में उमड़ रही भीड़, यहां सस्ते मिल रहे बेहतरीन प्रोडक्ट्स