क्या होम्योपैथी की दवाइयां स्लो काम करती हैं? डॉक्टर ने बताई हकीकत, जानकर रह जाएंगे हैरान
All About Homoeopathy: होम्योपैथी एक चिकित्सा प्रणाली है, जिसके जरिए बीमारियों का इलाज किया जाता है. होम्योपैथी की दवाएं एलोपैथी से काफी अलग होती हैं और इस चिकित्सा प्रणाली में ट्रीटमेंट का तरीका भी थोड़ा अलग होता है. कई लोग होम्योपैथी के जरिए अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं, जबकि कई लोग होम्योपैथी को ज्यादा असरदार नहीं मानते हैं. होम्योपैथी को लेकर लोगों के दिमाग में कई सवाल होते हैं. आज होम्योपैथी डॉक्टर से इस चिकित्सा प्रणाली से जुड़ी जरूरी बातें जान लेते हैं, ताकि लोगों का भ्रम दूर हो सके.
नोएडा के हरिओम होम्यो क्लीनिक की मेडिकल कंसल्टेंट डॉ. आस्था पाठक ने को बताया कि होम्योपैथी एक ऐसी चिकित्सा प्रणाली है, जिसमें कई बीमारियों को जड़ से खत्म किया जा सकता है और अन्य बीमारियों को कंट्रोल किया जा सकता है. होम्योपैथी एक साइंस है, जो लॉ ऑफ सिमिलिया पर आधारित है. होम्योपैथी में बुखार की 500 से ज्यादा दवाएं होती हैं, जो अलग-अलग लक्षणों के आधार पर दी जाती हैं. अगर शुरुआती स्टेज में किसी भी बीमारी का इलाज होम्योपैथी से कराया जाए, तो उसे कंट्रोल करने में सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है.
क्या होम्योपैथी की दवाइयां स्लो होती हैं?
डॉक्टर आस्था ने बताया कि यह कहना बिल्कुल गलत है कि होम्योपैथी की दवाइयां स्लो या कम असरदार होती हैं. एक्यूट कंडीशंस में होम्योपैथी की कई दवाएं तुरंत राहत दिला सकती हैं. इसकी दवाएं डायल्यूटेड फॉर्म में होती हैं, जो शरीर में जाकर नर्वस सिस्टम के जरिए लोगों को राहत देती हैं. इन दवाओं को लंबे समय तक इसलिए दिया जाता है, ताकि किसी भी बीमारी के सटीक कारणों का पता लगाकर उसे पूरी तरह ठीक किया जा सके.
क्या होम्योपैथी की दवाओं में एल्कोहल होता है?
एक्सपर्ट का कहना है कि होम्योपैथी की ज्यादातर दवाओं में एल्कोहल और डिस्टिल वाटर का इस्तेमाल किया जाता है. इन्हें जरूरत के अनुसार माइल्ड कर लिया जाता है, ताकि इनका सीधा असर न्यूरल पाथवे के जरिए हो सके. हालांकि कुछ दवाएं ऐसी भी होती हैं, जिनमें एल्कोहल नहीं होता है. ये दवाएं हमारे शरीर की इम्यूनिटी और न्यूरल पाथवे को एनहांस कर देती हैं, जिससे बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है. ये दवाएं बेहद असरदार होती हैं.
क्या होम्योपैथी में सभी बीमारियों का इलाज होता है?
डॉक्टर आस्था पाठक के अनुसार होम्योपैथी में सभी बीमारियों का इलाज किया जा सकता है, लेकिन इस चिकित्सा प्रणाली में सर्जरी नहीं होती है. अगर किसी को कोई ऐसी समस्या है, जिसमें सर्जिकल प्रोसीजर की जरूरत है, तो उसे होम्योपैथी में ट्रीट नहीं किया जाता है. सर्जरी से पहले और बाद में किसी भी तरह की परेशानी को होम्योपैथी के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. कई बार होम्योपैथी दवाओं से सर्जरी की नौबत ही नहीं आती है.
यह भी पढ़ें- मेल फर्टिलिटी को बर्बाद कर रहा एयर पॉल्यूशन, तो महिलाओं को इस चीज से खतरा, नई स्टडी में खुलासा
Tags: Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 13:25 IST