सर्दियों में बिल्कुल न करें लापरवाही…बच्चों की सेहत पर पड़ेगा असर, डॉक्टर ने बताया कैसे रखें ख्याल

Ways To Keep Kids Healthy In Winter: सर्दियों की शुरुआत के साथ ही छोटे बच्चों की देखभाल करना ज्यादा जरूरी हो जाता है. थोड़ी-सी लापरवाही करने पर बच्चों की सेहत में गिरावट देखने के लिए मिलती है. बुखार, सर्दी और खांसी से आपका बच्चा बचा रहे, इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ टिप्स को फॉलो करें. लोकल18 ने इसी बारे में बात की रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि शंकर त्रिपाठी से.
लोकल 18 से बातचीत के दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि शंकर त्रिपाठी बताते हैं कि बच्चों के लिए ठंडी में काफी समस्या आती हैं, इसीलिए ठंड में बच्चों की ज्यादा केयर की जाती है.
सर्दियों में कैसे रखें बच्चों का ध्यानसर्दियों में बच्चों को सेहतमंद रखने के लिए सबसे जरूरी है उन्हें गर्म कपड़े पहनाना. रवि शंकर त्रिपाठी बताते हैं कि जो बच्चे छोटे हैं उनका टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए. यदि आपके बच्चों में सर्दी जुकाम बुखार जैसे लक्षण दिख रहे हैं, तो आप अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें और बच्चे का परामर्श अवश्य कराएं. बहुत बार सर्दी जुकाम की वजह से बच्चों को निमोनिया होने का खतरा होता है. ऐसे में रिस्क न लें.
कैसे जानें निमोनिया के लक्षणयदि आपका बच्चा सांस जल्दी लेता है, बच्चा सुस्त रहता है, दूध नहीं पीता है तो तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं. यदि डॉक्टर सलाह दें बच्चों को भर्ती करने के लिए तो बच्चे को भर्ती भी कर दें. छोटे-छोटे लक्ष्म बच्चे में किसी बड़ी बीमारी का कारण बन सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – ठीक दिख रहे फल-सब्जी भी हो सकते हैं खतरनाक, सेहत से करते हैं प्यार, तो खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
साफ-सफाई का रखें ध्यान बच्चों की साफ-सफाई का भी ध्यान रखना जरूरी होता है. अगर घर में किसी बड़े बुजुर्ग को जुकाम या बुखार है, तो उनसे भी हमें बच्चों को बचाना चाहिए. क्योंकि यह संक्रामक बीमारी होती है और इससे बच्चे बीमार हो सकते हैं. इन सब टिप्स के साथ खानपान का ध्यान रख भी आप अपने बच्चे को ठंड में सेहतमंद रख सकते हैं.
Tags: Health tips, Local18
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 14:47 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.