Bhilwara Winter Fashion | Himachal Woolen Art Rajasthan | Handmade Woolen Art | Bhilwara Textile City | Himachal Fashion in Rajasthan

Last Updated:December 23, 2025, 11:02 IST
Bhilwara Winter Fashion: राजस्थान की वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में इस सर्दी हिमाचल प्रदेश के हैंडमेड वूलन आर्ट की खास झलक देखने को मिल रही है. ऊनी शॉल, जैकेट, टोपी और स्वेटर जैसे पारंपरिक हिमाचली उत्पाद लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. ठंड बढ़ने के साथ ही इन हस्तनिर्मित ऊनी वस्त्रों की मांग तेजी से बढ़ी है. हिमाचल के कारीगरों द्वारा तैयार यह फैशन न सिर्फ गर्माहट देता है, बल्कि स्टाइल और गुणवत्ता के कारण भीलवाड़ा के ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है.
भीलवाड़ा – वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में सर्दी का मौसम अब अपने परवान पर पहुँच गया हैं और सुबह-शाम लोगों को ठंड का अहसास होने लगा हैं. ऐसे में भीलवाड़ा सिटी में एक बाजार शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा हैं. भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम के तहत भीलवाड़ा के आज़ाद चौक में बुनकर मेला प्रदर्शनी आयोजित की गई है. इस प्रदर्शनी में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. लोग यहां पहुंचकर पारंपरिक हथकरघा उत्पादों की खरीदारी कर रहे हैं. यहां एओ तरह से हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड सहित पहाड़ी प्रदेशों का रंग दिखाई दे रहा हैं.
इस प्रदर्शनी की खास बात यह है कि हिमाचल प्रदेश के बुनकर खुद अपने हाथों से बनाए गए उत्पाद सीधे लोगों तक ला रहे हैं. इससे न केवल बुनकरों को उचित दाम मिल रहा है, बल्कि ग्राहकों को भी शुद्ध और असली हथकरघा वस्त्र खरीदने का मौका मिल रहा है. मेले में हिमाचल की संस्कृति और पारंपरिक कला की झलक साफ दिखाई दे रही है.मेले में कुल्लू और किन्नौरी शॉल, वूलन सूट, जुराबें, कुल्लू व किन्नौरी टोपियां, जैकेट, मफलर, पश्मीना और अंगोरा शॉल, वूलन स्टॉल सहित कई आकर्षक उत्पाद उपलब्ध हैं. सर्दी के मौसम को देखते हुए ऊनी कपड़ों की खास मांग बनी हुई है. ग्राहकों को यहां 20 प्रतिशत तक की विशेष छूट भी दी जा रही है, जिससे लोगों का रुझान और बढ़ गया है.
भीलवाड़ा के आज़ाद चौक में बुनकर मेला प्रदर्शनीबुनकर मेला के मैनेजर राकेश राणा ने बताया कि भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम के तहत भीलवाड़ा के आज़ाद चौक में बुनकर मेला प्रदर्शनी आयोजित की गई है. लगातार भीलवाड़ा में वह 4 साल से प्रदर्शनी लगा रहें हैं. उन्होंने बताया कि यहां ग्राहकों का रुझान लगातार बढ़ रहा है और प्रदर्शनी को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. मेले में उपलब्ध सभी उत्पाद विश्वविख्यात कुल्लू शॉल और अन्य हैंडीक्राफ्ट वस्त्र हैं, जो गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध हैं.
वहीं दूसरी तरफ खरीदारी करने आई महिला ग्राहक आंचल शर्मा ने बताया कि आज़ाद चौक की इस प्रदर्शनी में उपलब्ध वैरायटी उन्हें बेहद पसंद आई. शहर में कई जगह देखने के बाद यहां की क्वालिटी और डिज़ाइन उन्हें सबसे अलग और बेहतर लगी. बुनकर मेला प्रदर्शनी स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले ग्राहकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
December 23, 2025, 11:02 IST
homerajasthan
भीलवाड़ा को छाया हिमाचल का फैशन, ठंड में बढ़ी हैंडमेड वूलन कपड़ों की डिमांड



