कहीं छूट न जाएं डिस्काउंट का मौका! जयपुर में चल रहा है साल का सबसे बड़ा क्राफ्ट फेयर

Last Updated:May 01, 2025, 15:17 IST
जयपुर के जवाहर कला केंद्र में सहारा आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर आयोजित किया गया है, जहां देशभर के शिल्पकारों के हैंडमेड प्रोडक्ट्स की 120 स्टॉल्स लगी हैं. यह फेयर 4 मई तक चलेगा और एंट्री निशुल्क है.X
जयपुर के जवाहर कला केंद्र में शॉपिंग करते हुए महिलाएं।
हाइलाइट्स
जयपुर में सहारा आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर 4 मई तक चलेगा.फेयर में 120 स्टॉल्स पर देशभर के शिल्पकारों के प्रोडक्ट्स हैं.एंट्री और पार्किंग निशुल्क, सुबह 11 से रात 10 बजे तक.
जयपुर- जयपुर की भीषण गर्मी और शादियों के सीजन के बीच शॉपिंग का उत्साह चरम पर है. इसी जोश को और बढ़ाने के लिए जवाहर कला केंद्र में सहारा आर्ट एंड क्राफ्ट सिल्क एक्सपो आयोजित किया गया है, जहां देशभर के दस्तकार और बुनकर अपने हाथों से बने अनोखे उत्पादों के साथ मौजूद हैं. इस एग्जिबिशन में भारत के अलग-अलग राज्यों की 120 स्टॉल्स लगाई गई हैं.
हर राज्य की खासियत एक ही जगहफेयर में भदौही की कालीन, बनारसी साड़ियां, भागलपुर का सिल्क, खुर्जा की क्रॉकरी, सहारनपुर का फर्नीचर और जयपुर की मशहूर ब्लू पॉटरी जैसे कई आकर्षक प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं. मेले के आयोजक एन. सी. भाई के अनुसार, यह सभी प्रोडक्ट्स सीधे शिल्पकारों और बुनकरों द्वारा लाए गए हैं, जिन पर शोरूम जैसी मार्जिन या जीएसटी नहीं लगती, इसलिए यहां सामान सस्ती दरों पर उपलब्ध है.
महिलाओं की फैशन के लिए बेस्ट है ये मेलाइस मेले में महिलाओं के लिए खासतौर पर कपड़ों का विशाल कलेक्शन है, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक और ट्रेंडी वस्त्र शामिल हैं. इसके अलावा, घरेलू उपयोग के बर्तन, गहने, मसाले, किचन आइटम्स, आयुर्वेदिक उत्पाद, बैग और किताबें भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. यहां तक कि कई महिला उद्यमियों ने अपने स्टार्टअप्स के जरिए यहां स्टॉल्स लगाई हैं.
स्वाद के शौकीनों के लिए चटपटे व्यंजन भी उपलब्धशॉपिंग के साथ-साथ यहां खाने-पीने के भी लाजवाब इंतजाम हैं. ड्राय फ्रूट्स, अचार, पापड़, नमकीन जैसे स्वादिष्ट उत्पाद भी मेले की रौनक बढ़ा रहे हैं. लोग यहां केवल खरीदारी के लिए ही नहीं, बल्कि स्वाद का आनंद लेने के लिए भी पहुंचते हैं.
4 मई तक चलेगा फेयर, एंट्री और पार्किंग फ्रीसहारा आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर 4 मई तक चलेगा और इसका समय सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक रखा गया है. आयोजकों के अनुसार, शाम के समय और रविवार को सबसे ज्यादा भीड़ रहती है. फेयर में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग और अन्य सभी सुविधाएं निशुल्क हैं और एंट्री भी पूरी तरह फ्री रखी गई है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
कहीं छूट न जाएं डिस्काउंट का मौका! जयपुर में चल रहा है साल का सबसे बड़ा क्राफ्