सर्दियों में भूलकर भी न ढकें एसी की आउटडोर यूनिट, फायदों का पता नहीं नुकसान हो जाएगा भारी

Last Updated:November 20, 2024, 18:27 IST
सर्दियों में एसी की आउटडोर यूनिट को ढकना नुकसानदायक हो सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार, इससे नमी जमा हो सकती है और जंग लगने का खतरा बढ़ सकता है. बेहतर है कि यूनिट को साफ रखें, पावर सप्लाई बंद रखें और नियमित सर्विसिंग कराएं.
एसी की आउटडोर सर्दियों में अक्सर ढक दी जाती है.
नई दिल्ली. ठंड के मौसम में एयर कंडीशनिंग यूनिट की देखभाल करना जरूरी है, लेकिन क्या इसे कवर करना सही विकल्प है? विशेषज्ञों का कहना है कि एसी को कवर करने से कई बार फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकता है.
एसी सिस्टम में कई अहम हिस्से होते हैं, जैसे कि कंप्रेसर, जो यूनिट में रेफ्रिजरेंट को पंप करता है, कंडेंसर कॉइल्स, जो बाहर की गर्मी को बाहर निकालते हैं, और इवापोरेटर कॉइल्स, जो अंदर की हवा को ठंडा करते हैं. ये सभी पार्ट्स बेहद मजबूत सामग्री जैसे एल्यूमीनियम या गैल्वनाइज्ड स्टील से बने होते हैं, जो उन्हें ठंड और जंग से बचाते हैं.
एसी को कवर करने के फायदे और नुकसानअक्सर लोग सर्दियों में एसी यूनिट को कवर कर देते हैं ताकि बारिश-धूल आदि गंदगी से बचाव हो सके. ऐसा माना जाता है कि यह यूनिट को खराब होने से बचाने और उसकी कार्यक्षमता बनाए रखने में मदद करता है.
क्या है परेशानीपहली नजर में तो बाहर रखी यूनिट को कवर करना सही लग सकता है लेकिन इसकी वजह से उसमें नमी जमा हो सकती है. नतीजतन, अंदर जंग लगने का खतरा बढ़ता है. इसके अलावा, कवर का इस्तेमाल चूहों और कीड़ों के लिए एक सुरक्षित आश्रय स्थल बन सकता है, जो वायरिंग और अन्य हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
बेहतर विकल्प क्या हैं?विशेषज्ञों का सुझाव है कि ठंड में एयर कंडीशनिंग यूनिट को कवर करने की जगह निम्नलिखित कदम उठाए जाएं
यूनिट की पावर सप्लाई बंद करें.यूनिट की सफाई करें और उसमें से पत्ते या गंदगी निकाल दें.बाहरी हिस्से पर सुरक्षात्मक शील्ड लगाएं ताकि बर्फ सीधे संपर्क में न आए.नियमित रूप से सर्विसिंग कराएं.
Jai Thakur
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 20, 2024, 18:26 IST
hometech
सर्दियों में भूलकर भी न ढकें एसी की आउटडोर यूनिट, लग जाएगी तगड़ी चपत


