Rajasthan
मनी प्लांट के पौधे के साथ इस दिन ना करें ये काम, कंगाली का बन सकता है कारण
Money Plant Religious significance: मनी प्लांट को सकारात्मक ऊर्जा लाने वाला पौधा माना जाता है. इस पौधे को घर में लगाने से पहले कुछ बातों का जान लेना जरूरी है. इस पौधे की पत्तियां पीली पड़ जाए तो या सुख जाए तो तुरंत हटा देना चाहिए, वरना यह पौधा आर्थिक कंगाली का कारण भी बन जाता है. मनी प्लांट का पौधा शुक्र ग्रह का प्रतीक होता है. इसे घर पर शुक्रवार को ही लगाना चाहिए. ऐसा करने से सुख-संपदा का वास होता है.