Health
बारिश के मौसम में गलती से भी न खाएं ये 5 सब्जियां, आंतों में भर जाएंगे कीड़े, पाचन तंत्र बिगड़ते नहीं लगेगी देर
01
टीओआई में छपी एक खबर के अनुसार हरी पत्तेदार सब्जियों जैसे पत्तागोभी, पालक, अन्य तरह के साग, लेट्स (Lettuce) के सेवन से परहेज करें. ह्यूमिडिटी के कारण इन सब्जियों में अत्यधिक नमी हो जाती है, जिससे इसके अंदर बैक्टीरिया, फंगी, माइक्रोब्स के पनपने का रिस्क बढ़ जाता है. इससे पेट संबंधित इंफेक्शन, पाचन संबंधित समस्याएं हो सकती हैं.