जींस-शॉर्ट्स पहनकर भूलकर भी मत जाना! इस मंदिर में अब सिर्फ भारतीय पोशाक वालों को ही मिलेगी एंट्री

Last Updated:March 12, 2025, 20:04 IST
Khandoba Temple Dress Code: महाराष्ट्र के जेजुरी खंडोबा मंदिर में पश्चिमी कपड़े पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब केवल भारतीय पोशाक में ही भक्तों को प्रवेश मिलेगा. यह नियम महिला और पुरुष दोनों पर लागू होगा.
खंडोबा मंदिर में पश्चिमी कपड़ों पर रोक
हाइलाइट्स
खंडोबा मंदिर में पश्चिमी कपड़ों पर प्रतिबंध.भारतीय पोशाक में ही भक्तों को प्रवेश मिलेगा.नियम महिला और पुरुष दोनों पर लागू होगा.
जेजुरी: महाराष्ट्र के कुलदैवत खंडोबा देवस्थान ने बड़ा निर्णय लिया है और मंदिर में पश्चिमी कपड़े (Western Dress) पहनने पर रोक लगा दी है. यह वस्त्र संहिता लागू की गई है. इसके लिए नियमावली भी जारी की गई है. मंदिर ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि पश्चिमी कपड़े जैसे शॉर्ट्स, बरमूडा, फटी हुई जीन्स, और स्कर्ट पहनने वाले भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा. यह नियम महिला और पुरुष दोनों के लिए समान रूप से लागू होगा. ट्रस्ट ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय मंदिर की धार्मिक परंपराओं और संस्कृति को बनाए रखने के लिए लिया गया है. भक्तों से अपील की गई है कि वे पारंपरिक भारतीय पोशाक पहनकर ही मंदिर दर्शन के लिए आएं.
भारतीय वेशभूषा में ही भक्तों को प्रवेश मिलेगाबता दें कि मंदिर में भारतीय वेशभूषा में ही भक्तों को प्रवेश मिलेगा ऐसा निर्णय श्री मार्तंड देव संस्थान जेजुरी के ट्रस्ट मंडल ने लिया है. इसलिए पश्चिमी यानी वेस्टर्न कपड़े पहनकर भक्तों को जेजुरी के खंडेराय के दर्शन नहीं मिलेंगे. देवस्थान ट्रस्ट ने स्पष्ट किया कि पुरुष और महिला भक्तों को मंदिर में कम कपड़ों में प्रवेश नहीं मिलेगा.
घुटनों के ऊपर के या छोटे-कम कपड़े स्वीकार्य नहींफैशन के तौर पर पहनी जाने वाली फटी हुई जीन्स, बरमूडा, शॉर्ट्स, स्कर्ट जैसे कपड़े पहनकर देवदर्शन के लिए गढ़ पर आने पर रोक लगाई जाएगी. घुटनों के ऊपर के या छोटे-कम कपड़े ट्रस्ट को स्वीकार्य नहीं हैं. इसलिए ऐसे कपड़े न पहनने की विनम्र अपील सभी ट्रस्ट मंडल की ओर से भक्तों से की गई है. महिला और पुरुष दोनों के लिए ये नियम समान होंगे.
वाह! गाय के गोबर से बनी लकड़ी से होलिका दहन, न पेड़ कटेगा, न प्रदूषण होगा! सूरत ने दी पूरे देश को नई सीख
दर्शन के लिए आते समय भक्तों को किसी भी प्रकार की भारतीय वेशभूषा पहननी होगी. इसलिए जेजुरी में देवदर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए ये नियम लागू किए गए हैं.
First Published :
March 12, 2025, 20:04 IST
homenation
जींस-शॉर्ट्स बैन! इस मंदिर में अब सिर्फ भारतीय पोशाक वालों को ही मिलेगी एंट्री