Indian OIL में ऑफिसर बनने का शानदार मौका, नहीं देनी है लिखित परीक्षा, 140000 होगी सैलरी

Last Updated:March 01, 2025, 15:44 IST
Sarkari Naukri Indian OIL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल (IOCL) में नौकरी (Govt Jobs) पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन अवसर है. इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए बातों को ध्यान से…और पढ़ें
ICAI Indian OIL Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
Indian OIL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. जो कोई भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल ने फाइनेंस वर्क के लिए असिस्टेंट ऑफिसर (ग्रेड A0) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इंडियन ऑयल के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
इंडियन ऑयल के इस भर्ती के लिए जो कोई भी अप्लाई करने की सोच रहे हैं, वे 18 मार्च तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए इंडियन ऑयल में ऑफिसर की नौकरी पा सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
इंडियन ऑयल में अप्लाई करने की आयु सीमाउम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 जून 2025 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को भारत सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
इंडियन ऑयल में कौन करेगा आवेदनउम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में न्यूनतम तीन वर्षीय ग्रेजुएट की डिग्री (AICTE/UGC द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से) आवश्यक है.न्यूनतम अंकों की जरूरतसामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL): 55%अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (PwBD): 50%उम्मीदवारों को CA इंटरमीडिएट (दोनों समूह) या CMA इंटरमीडिएट (दोनों समूह) उत्तीर्ण होना चाहिए.
इंडियन ऑयल में चयन होने पर सैलरी के साथ मिलेंगे ये लाभजिस भी किसी उम्मीदवार का चयन इंडियन ऑयल के इन पदों पर होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 40,000 रुपये से 1,40,000 रुपये भुगतान किया जाएगा. साथ ही अन्य लाभ इस प्रकार है.महंगाई भत्ता (DA)अन्य भत्ते (कंपनी के नियमों के अनुसार)ग्रॉस एनुअल सैलरी 14.23 लाख रुपये (प्रदर्शन-आधारित वेतन सहित)
ऐसे होगा इंडियन ऑयल में सेलेक्शन CA/CMA इंटरमीडिएट परीक्षा में प्राप्त अंकों का प्रतिशतग्रुप डिस्कशन (GD) और ग्रुप टास्क (GT)पर्सनल इंटरव्यू (PI)यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनIndian OIL Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंकIndian OIL Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
इंडियन ऑयल भर्ती के लिए जरूरी जानकारीCA/CMA फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य नहीं हैं. चयन सूची में शामिल उम्मीदवार यदि भर्ती रिजल्ट की घोषणा की तारीख को CA/CMA फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो उन्हें इंडियन ऑयल में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
First Published :
March 01, 2025, 15:44 IST
homecareer
Indian OIL में ऑफिसर बनने का शानदार मौका, 140000 होगी सैलरी