बुरा ना मानो होली है: इस होली अपनाएं ये घरेलू उपाय, चेहरा से रंग होगा एकदम गायब, स्किन रहेगी चमकदार!

Last Updated:March 09, 2025, 00:01 IST
Holi Skin Tips: होली के दौरान रंग-गुलाल के संपर्क में आने से कई लोगों के चेहरे पर त्वचा संबंधी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं. जैसे त्वचा में जलन, पिंपल्स का आना और अन्य जलन संबंधी परेशानियां. साथ ही, कुछ मामलो…और पढ़ें
रंग खेलने से पहले चेहरे का रखे ध्यान
हाइलाइट्स
होली से पहले चेहरे पर ऐलोवेरा जेल लगाएं.शुद्ध नारियल तेल या मॉइश्चराइजर क्रीम का प्रयोग करें.घरेलू उपायों से त्वचा को स्वस्थ और चमकदार रखें.
विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. होली, खुशियों और रंगों का त्योहार, साल भर में एक बार आता है और इसके आने से पहले ही, लोगों में अनगिनत खुशियां झलकती हैं. इस दिन लोग जमकर एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हैं, मिठाइयां बांटते हैं और गले मिलकर होली को उल्लास और मिलनसार माहौल के साथ मनाते हैं.
इन समस्याओं से करें बचावहोली के दिन, लोग उत्साह और खुशहाली में डूबकर पूरे जोश से सेलिब्रेशन में लग जाते हैं. इस आनंद में इतने खो जाने की वजह से अक्सर वे अपने चेहरे की देखभाल करना भूल जाते हैं, जिसके चलते चेहरे पर रंग और गुलाल जमा हो जाता है. अत्यधिक रंग-गुलाल के संपर्क में आने से कई लोगों के चेहरे पर त्वचा संबंधी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं. जैसे त्वचा में जलन, पिंपल्स का आना और अन्य जलन संबंधी परेशानियां. साथ ही, कुछ मामलों में रंग-गुलाल आसानी से साफ नहीं होता, जिससे दीर्घकालिक त्वचा की समस्याएं भी सामने आ सकती हैं.
अपने चेहरे का रखे खास ध्यानअगर आप होली खेलने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले अपने चेहरे की सुरक्षा पर ध्यान दें. पूर्णिया के आयुर्वेदाचार्य, नंद कुमार मंडल का कहना है कि इंसान की खूबसूरती उसके चेहरे से होती है. इसलिए, होली खेलने से पहले अपने चेहरे को इन घरेलू उपायों के प्रयोग से प्रोटेक्ट करें ताकि आपकी त्वचा स्वस्थ और बरकरार रहे.
इन चीजों का करें प्रयोग आयुर्वेदाचार्य नंद कुमार मंडल का कहना है कि अगर आप होली खेलने का सोच रहे हैं, तो पहले अपने चेहरे की सुरक्षा के लिए घरेलू उपाय अपनाएं. उनका सुझाव है कि होली में रंग खेलने से पहले अपने चेहरे पर ऐलोवेरा जेल लगाएं और उसे सूखने तक इंतजार करें. इसके बाद, चेहरे पर शुद्ध नारियल तेल या कोई फेस मॉइश्चराइजर क्रीम लगाकर अपनी त्वचा को प्रोटेक्ट करें. इस तरह, आप बेफिक्र होकर रंगों से या गुलाल से होली मना सकेंगे और आपकी स्किन पूरी तरह से ग्लोईंग रहेगी.
First Published :
March 09, 2025, 00:01 IST
homelifestyle
होली से पहले अपनाएं ये घरेलू उपाय, बचाएं चेहरे को रंगों के साइड इफेक्ट से