Do not panic if an animal or insect bites you, dog bite treatment in h | कोई जानवर-कीट काटे तो घबराएं नहीं, तत्काल करें ये काम

जयपुरPublished: Aug 08, 2023 05:42:25 pm
Dog bite treatment in hindi : प्रतिदिन 10 हजार से अधिक लोगों को कुत्तों के काटने की घटनाएं होती हैं । कई बार घरेलू, घुमंतू, जंगली जानवर या फिर कोई कीट, छिपकली या सर्प ही काट लेता है तो परिजनों को समझ में नहीं आता है कि क्या करें।
Dog bite treatment in hindi
Dog bite treatment in hindi : प्रतिदिन 10 हजार से अधिक लोगों को कुत्तों के काटने की घटनाएं होती हैं । कई बार घरेलू, घुमंतू, जंगली जानवर या फिर कोई कीट, छिपकली या सर्प ही काट लेता है तो परिजनों को समझ में नहीं आता है कि क्या करें। कई बार घरेलू जानवर भी काट लेते या उनकी नाखूनों से खरोंच लग जाती है। अगर पालतू है और वैक्सीन लगी है तो मामूली घाव में चिंता न करें लेकिन एक बार डॉक्टरी सलाह लेना जरूरी होता है। डॉक्टर जानना चाहते हैं कि उस जानवर को वैक्सीन लगी है या नहीं। अगर लगी है तो कितने दिन पहले आदि। आज के अंक में इनके बारे में पढ़ें-