फोन न उठाना डॉक्टर साहब को पड़ गया भारी, अब नौकरी पर मंडरा रहे खतरे के बादल, जानें पूरा मामला

Last Updated:April 13, 2025, 19:30 IST
Pali News : पाली के बांगड़ अस्पताल में लापरवाही पर 4 डॉक्टर, 3 नर्सिंग स्टाफ और एम्बुलेंस ड्राइवर को नोटिस जारी किया गया है. कार्डियक मरीज को स्ट्रेचर पर इलाज देने की लापरवाही सामने आई.X
बांगड अस्पताल
हाइलाइट्स
पाली के बांगड़ अस्पताल में 4 डॉक्टरों को नोटिस जारी किया गयाकार्डियक मरीज को स्ट्रेचर पर इलाज देने की लापरवाही सामने आईनर्सिंग स्टाफ और एम्बुलेंस ड्राइवर को भी नोटिस जारी किया गया
पाली. मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतना बांगड़ अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ को इस कदर भारी पड गया कि उनकी नौकरी तक खतरे में आ गई है. अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों के इलाज को पहली प्राथमिकता के साथ अपनी ड्यूटी निभाने वाले जब चिकित्सक लापरवाह हो जाए तो उनको सबक सिखाने के लिए प्रशासन को कड़ा कदम उठाना पडता है. इसी कदम को तब उठाया गया जब बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में कार्डियक मरीज को स्ट्रेचर पर ही इलाज देने की लापरवाही सामने आई.
मामले में हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. हजारीमल चौधरी ने सीएमओ, 3 रेजिडेंट सहित 4 डॉक्टर, 3 नर्सिंग स्टाफ और एम्बुलेंस ड्राइवर को नोटिस जारी किया है. मेडिसिन विभाग के डॉक्टर को रात में ऑल कॉल बुलाने के लिए फोन किया गया था, लेकिन उन्होंने अटेंड नहीं किया. इस कारण उन्हें नोटिस जारी किया गया है. सभी से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है.
मरीज पहुंचा तो नही थे चिकित्सकजानकारी के तहत बात की जाए तो बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में गुरुवार दोपहर 1.48 बजे कार्डियक मरीज को लाया गया था. इस दौरान वार्ड में सीएमओ मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अशोक मोसलपुरिया के साथ फैमिली रेजिडेंट डॉ. वर्षा उदेनिया, जूनियर रेजिडेंट डॉ. अरविंद पटेल व डॉ. श्रवण कुमार की ड्यूटी थी. मौके पर सीएमओ डॉ. मोसलपुरिया वार्ड से नदारद थे. इसके चलते रेजिडेंट डॉक्टर्स ने मरीज को देखा.
फोन तक नहीं किया अटेंडइस दौरान ट्रॉमा वार्ड के सभी 6 बेड पर मरीज थे, लेकिन ट्रॉमा आईसीयू के छह बेड खाली थे. रेजिडेंट डॉक्टर्स ने स्ट्रेचर पर इलाज शुरू कर दिया. इलाज के लिए ऑन कॉल मेडिसिन विभाग के डॉक्टर उम्मेद पोटलिया को हॉस्पिटल बुलाया गया. उन्होंने समय पर फोन अटेंड नहीं किया. परिजनों अस्पताल अधीक्षक को शिकायत की थी. शिकायत के बाद इस पूरे मामले पर अधीक्षक ने बिना देरी करते हुए एक्शन लिया.
नर्सिंग स्टाफ और एम्बुलेंस ड्राइवर को भी कारण बताओं नोटिसनर्सिंग स्टाफ जगदीश चौहान, हितेश शर्मा व शरद के साथ एंबुलेंस ड्राइवर राकेश चौहान सहित 9 को इलाज में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. ट्रॉमा वार्ड में 3 रेजिडेंट डॉक्टर के साथ चीफ मेडिकल ऑफिसर की ड्यूटी है, लेकिन कई सीएमओ ड्यूटी नहीं दे रहे हैं.
First Published :
April 13, 2025, 19:30 IST
homerajasthan
फोन न उठाना डॉक्टर साहब को पड़ गया भारी, अब नौकरी पर मंडरा रहे खतरे के बादल…