फुट इंफेक्शन न लें हल्के में…होता है खतरनाक, बस अपनाएं ये घरेलू उपाय, पैर बनेंगे मखमली

कोडरमा. बरसात के मौसम में नमी बढ़ने से संक्रमण वाले बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं. इस मौसम में फुट इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. बारिश के पानी में अधिक समय तक भींगने वाले लोगों में इंफेक्शन का खतरा अधिक रहता है. पैरों में खुजली, लालिमा की समस्याएं सामने आती है. ऐसे में लोगों को बरसात के मौसम में अपनी त्वचा का विशेष ख्याल रखना जरूरी है.
पैर गीला रखने से होता है फुट इन्फेक्शनसदर अस्पताल कोडरमा आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर प्रभात कुमार ने लोकल 18 से विशेष बातचीत में बताया कि बरसात का मौसम अपने साथ कई तरह की समस्याएं लेकर आता है. जिसमें स्किन इन्फेक्शन की समस्या का शरीर पर काफी खतरनाक प्रभाव पड़ता है. यदि समय पर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह गंभीर बीमारी का भी रूप ले सकता है. उन्होंने बताया कि जब कोई लंबे समय तक गीले में रहते हैं तो लोगों को फुट इंफेक्शन हो सकता है. यह खासकर पैरों के उंगलियों के बीच में होता है.
इन पत्तों का लेप करें इस्तेमाल मिलेगी राहतउन्होंने बताया कि बरसात में फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए पैर को सूखा रखना चाहिए. गीले फुटवियर का उपयोग नहीं करना चाहिए. उन्होंने बताया कि यदि कोई फंगल इन्फेक्शन का शिकार हो गया है तो नीम, करेला और गिलोय में किसी भी पत्ते को अच्छी तरह से पीसकर इंफेक्शन वाले स्थान पर लेप की तरह लगाना चाहिए. उन्होंने बताया कि इंफेक्शन वाले स्थान पर फिटकरी को रगड़ने से भी राहत मिलती है. बरसात के मौसम में नियमित तौर पर ऐसा करने से इंफेक्शन में राहत और इन्फेक्शन का खतरा भी दूर होगा.
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 19:36 IST