चिंता मत कीजिए इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे… एक शख्स से बोले पीएम मोदी, बताया वित्त मंत्री भी हैं साथ

Last Updated:April 08, 2025, 09:40 IST
Mudra Yojana 10th Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक शख्स से कहा कि आप चिंता मत करें, आपके घर इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे. आप अपनी कमाई के बारे में बता सकते हैं. वित्त मंत्री जी भी यहीं बैठे हैं. मु…और पढ़ें
पीएम मोदी ने लोगों से बातचीत की. ()
Mudra Yojana 10th Anniversary: पीएम नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक लाभार्थी से कहा कि आप चिंता मत कीजिए, आपके घर इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे. वित्त मंत्री भी यहीं बैठे हैं. दरअसल, इस योजना का लाभ उठाकर शख्स ने अपना काम शुरू किया था. पीएम ने उससे पूछा कि आप एक महीने में कितना कमा लेते हैं. इसपर यह व्यक्ति कुछ बोलने से बच रहा था. इसके बाद पीएम ने हल्के फुल्के अंदाज में इस शख्स कहा कि बता दीजिए, चिंता मत कीजिए इनकम टैक्स वाले आपके घर पर नहीं आएंगे.
केरल के रहने वाले गोपी कृष्णनन ने बताया कि रिन्यूएबल रीसोर्स के क्षेत्र में मुद्रा लोन की मदद से कर्ज लेने के बाद अपना व्यापार चला रहा हूं. वो दुबई से वापस भारत लौटने के बाद यहां व्यापार करने लगे. उन्होंने कहा कि मुझे मुद्रा लोन के बारे में दुबई में पता चला. मैंने यहां आकर इसपर काम शुरू किया. पीएम ने पूछा कि एक घर में सोलर पैनल लगाने में कितना वक्त लगता है. इसपर गोपी कृष्णनन ने कहा कि दो दिन में एक घर का काम हो जाता है.
फिर पीएम ने पूछा कि आप एक महीने में कितना कमा लेते हैं? गोपी कृष्णनन एक मिनट को हक्का बक्का रह गए. वो अपनी कमाई बताने से हिचकिचाने लगे. उसने दो तीन सेकंड का पोज लिया. इसपर पीएम ने कहा कि इनकम टैक्स वाला नहीं आएगा, डरो मत. फिर युवक ने कहा कि ढाई लाख मिल रहा है. पीएम ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा कि वित्त मंत्री मेरे बगल में बैठे हैंण् मैं उन्हें बताता हूं.
First Published :
April 08, 2025, 09:27 IST
homenation
इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे…शख्स से बोले PM, बताया वित्त मंत्री भी हैं साथ