दीपावली पर सफाई के साथ करें ये उपाय, घर से छिपकलियां रहेंगी हमेशा गायब, आसान है तरीका

Last Updated:October 10, 2025, 13:14 IST
How to Get Rid of Lizards: दीपावली की सफाई के दौरान घर से छिपकलियों को भगाने के लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे बेहद कारगर साबित हो सकते हैं. सफाई के बाद नींबू या पुदीने के रस से पोंछा लगाने पर घर महक उठता है और छिपकलियां पास नहीं आतीं. अंडे के छिलके, लहसुन-प्याज का रस, कॉफी पाउडर और तंबाकू के गोले भी छिपकलियों को दूर रखने में मदद करते हैं. गृहिणी सुमित्रा मौर्य के अनुसार, दीपावली की रोशनी और गहरी सफाई से अंधेरे ठिकाने खत्म हो जाते हैं, जिससे छिपकलियां अपने आप भाग जाती हैं.
दीपावली की सफाई के दौरान घर के हर कोने की धूल और जाले हटाना जरूरी है, क्योंकि इन्हीं में छिपकलियां डेरा जमाती हैं. दीवारों, पर्दो और रसोई के कोनों को अच्छे से साफ करना जरूरी है. इसे में कुछ घरेलू नुस्खों अपनाकर हम इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. ऐसे में अगर सफाई के साथ नींबू या पुदीने के रस से पोंछा लगाएं तो घर महक उठेगा और छिपकलियां पास नहीं आएंगी.

ग्रहिणी सुमित्रा मौर्य ने बताया कि अंडे के छिलकों से छिपकलियां दूरी बनाती हैं. दीपावली की सजावट से पहले इन छिलकों को सुखाकर घर के दरवाजों, खिड़कियों और अंधेरे कोनों में रखें. यह न सिर्फ छिपकलियों को भगाएगा बल्कि कचरे का वापस उपयोग भी होगा. यह घरेलू नुस्खा आसान और कारगर तरीका है जो लंबे समय तक असर दिखाता है.

लहसुन और प्याज की गंध दीपावली की रसोई से छिपकलियों को दूर रखने में मदद करती है. सफाई के बाद लहसुन-प्याज का रस पानी में मिलाकर दीवारों के पास छिड़क दें. यह उपाय पूरी तरह प्राकृतिक है और घर में किसी केमिकल की जरूरत नहीं पड़ती. इसकी तीखी गंध छिपकलियों को तुरंत भागने पर मजबूर करती है.

गृहिणी सुमित्रा मौर्य ने बताया कि दीपावली के समय घर को सजाने से पहले कॉफी पाउडर और तंबाकू का मिश्रण बनाकर छोटे गोले तैयार करें. इन्हें उन जगहों पर रखें जहां छिपकलियां अक्सर दिखती हैं. इसकी गंध उन्हें दूर रखती है. ध्यान रहे, यह गोले बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें ताकि किसी तरह का नुकसान न हो.

उन्होंने बताया कि छिपकलियां अंधेरी और ठंडी जगहों को पसंद करती है. दीपावली में जब घर रोशनी से जगमगाता है, तब वे खुद-ब-खुद दूर भागती हैं. सफाई के बाद कोनों में हल्की रोशनी और पंखा चलते रहने दें. इससे नमी और अंधेरा खत्म होगा और छिपकलियों के ठिकाने स्वाभाविक तौर पर नष्ट हो जाएंगे.

इसके अलावा, नींबू और पुदीने का स्प्रे दीपावली की सफाई में एक साथ सुगंध और सुरक्षा दोनों देता है. थोड़ा नींबू रस या पुदीना तेल पानी में मिलाकर छिड़कें. इसकी खुशबू छिपकलियों को पसंद नहीं आती. इससे घर में ताजगी बनी रहती है और दीवारों या खिड़कियों के आस-पास छिपकलियां टिक नहीं पातीं.

दीपावली पर की गई गहरी सफाई छिपकलियों से स्थायी छुटकारा पाने का सबसे बेहतर तरीका है. इस दौरान ध्यान रखे कि रसोई और स्टोर रूम में खाने के टुकड़े, पुराने बर्तन या डिब्बे न रखें. घर जितना साफ और स्वच्छ रहेगा, कीड़े-मकोड़े और छिपकलियां उतनी ही दूर रहेंगी. साफ, सुगंधित और रोशन घर में छिपकलियों की जगह नहीं रहती.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 10, 2025, 13:14 IST
homelifestyle
दीपावली पर सफाई के साथ करें ये उपाय, घर से छिपकलियां रहेंगी हमेशा गायब
 


