ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की होगी कृपा…यह है शुभ-मुहूर्त, Do these measures on the full moon day of Jyeshtha month, you will be blessed by Goddess Lakshmi…the stores will remain full
जालौर : हिंदू पंचांग में ज्येष्ठ माह में आने वाली पूर्णिमा का विशेष महत्व माना जाता है. धार्मिक दृष्टि से यह दिन बहुत ही शुभ और महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस तिथि पर चंद्र देव अपने पूर्ण रूप में दिखाई देते हैं. मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन स्नान के बाद किसी ब्राह्मण को चंद्रमा से जुड़ी सफेद चीजें जैसे सफेद कपड़ा, शक्कर, चावल, दही या फिर चांदी की चीजों का दान करना चाहिए. यह करने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और जीवन में खुशहाली बनी रहती है.
ज्येष्ठ पूर्णिमा शुभ मुहूर्तपंडित नन्द किशोर शर्मा के अनुसार ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 21 जून 2024 को सुबह 6 बजकर 01 मिनट पर होगा. वहीं, इस तिथि का समापन 22 जून 2024 को सुबह 5 बजकर 07 मिनट पर होगा. ऐसे में ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत 21 जून, शुक्रवार को किया जाएगा. साथ ही पूर्णिमा पर स्नान-दान 22 जून शनिवार के दिन किया जाएगा.
ज्येष्ठ पूर्णिमा के क्या उपाय करेंज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन 11 कौड़ियों को साफ लाल कपड़े में लपेटकर किसी मंदिर में मां लक्ष्मी के चरणों में रखें. इसके बाद मां लक्ष्मी की पूजा करें और चौकी पर हल्दी या केसर से तिलक करें. इसके बाद इन कौड़ियों को कपड़ों के साथ तिजोरी में रख देना चाहिए. मान्यता है कि इससे देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में धन की कभी कमी नहीं होती है.
अगर आपके मन की कोई इच्छा है और आप उसे पूरा करना चाहते हैं तो आपको ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन चंद्रदेव की पूजा करनी चाहिए और दूध में शहद और चंदन मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर पीपल के पेड़ पर जल और मिठाई चढ़ानी चाहिए. कहा जाता है कि इससे आपके जीवन की परेशानियां दूर होंगी और मां लक्ष्मी की कृपा भी मिलती है.
ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को मखाने की खीर का भोग लगाएं. यह देवी का प्रिय भोग माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस भोग को चढ़ाने से मां लक्ष्मी बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं. ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन उन्हें इस दिव्य खीर का भोग अवश्य लगाना चाहिए.
ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन क्या न करेंपूर्णिमा के दिन तामसिक चीजें नहीं खानी चाहिए. पूर्णिमा के दिन बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए. पूर्णिमा के दिन अपने जीवनसाथी के साथ विवाद या बहस न करें. पूर्णिमा के दिन जुआ, सट्टा आदि गलत कामों से परहेज करें. पूर्णिमा के दिन झूठ ना बोले.
Tags: Local18, Rajasthan news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 07:01 IST