Do this easy remedy on Hanuman Jayanti, Pawanputra’s blessings will always remain with you. – News18 हिंदी

मोहित शर्मा/करौलीः प्रभु श्री राम के अनन्य भक्तज्ञान और शक्ति के दाता पवनपुत्र हनुमान का प्राकट्य दिवस यानी हनुमान जयंती आज है. इस साल कि हनुमान जयंती पर एक अद्भुत संयोग भी देखने को मिल रहा है. वह संयोग यह है कि इस साल की हनुमान जयंती मंगलवार के दिन पड़ रही है. ऐसे में इस पावन अवसर पर विधि विधान से हनुमान जी की सेवा -पूजा करना बेहद सुखदाई रहने वाला है. संकट मोचन हनुमान की आराधना को समर्पित इस खास पर्व की मान्यता की सबसे अलग है. कहते है कि इस दिन हनुमान जी की सच्चे मन से आराधना करने पर जीवन के सभी रोग – दोष समाप्त हो जाते है.
पंडित ललित शर्मा बताते हैं कि संकट मोचन हनुमान हिंदू धर्म की एक ऐसे भगवान है. जिन्हें अजर-अमर का वरदान प्रभु श्री राम से मिला हुआ है. प्रभु श्री राम ने स्वयं उन्हें अमर होने का वरदान दिया है. हिंदू धर्म के प्रमुख देवी – देवताओं में संकटमोचन का नाम अष्ट चिरंजीवियों में आता है. पंडित ललित शर्मा ने बताया कि अगर हम हनुमान जी महाराज की विधिवत रूप से आराधना करते हैं तो हमें इससे काफी अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं.
जन्मोत्सव पर ऐसे करें हनुमान जी की आराधना
पंडित ललित शर्मा बताते हैकि हनुमान जन्मोत्सव वाले दिन एक लाल वस्त्र धरती बिछाकर, उस लाल वस्त्र पर हनुमान जी की कोई मूर्ति या विग्रह सबसे पहले लगानी चाहिए. विग्रह लगने के बाद उस प्रतिमा पर फिर शुद्ध जल के छीटे देने चाहिए. जल के छीटा देने के बाद हनुमान जी को वस्त्र अर्पित करने चाहिए.
जयंती पर जरूर लगाना चाहिए हनुमान जी को सिंदूर
पंडित ललित शर्मा का कहना है कि हनुमान जयंती के दिन संकटमोचन को सिंदूर का तिलक जरूर लगाना चाहिए. इसके बाद ही हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए अन्य वस्तुओं को अर्पण करना चाहिए और अंत में फिर हनुमान जी की आरती करनी चाहिए.
हनुमान जयंती पर जरूर करें यह उपाय
पंडित ललित शर्मा ने हनुमान जयंती पर संकट मोचन को प्रसन्न करने के लिए एक खास उपाय भी बताया है. उन्होंने बताया कि इस दिन हनुमान जी की पूजा के समय हनुमान जी की प्रतिमा के सामने एक लाल आसन लगाकर जरूर बैठना चाहिए और 108 बार रामनाम का जप करना चाहिए. इसके साथ ही एक लोटा में जल लेकर उसमें केसर – चंदन पाउडर मिलाकर 108 बार राम नाम करते हुए हनुमान जी की प्रतिमा को छिटा देना है. ऐसा करने से आपके घर में हमेशा लक्ष्मी का वास और निरंतर बल और बुद्धि की प्राप्ति होगी.
.
Tags: Dharma Aastha, Hanuman Jayanti, Karauli news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 09:21 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.