एक बार WiFi की रेंज में जाकर कर लें ये काम, फिर दिनभर यूट्यूब पर देखिए अपना फेवरेट कंटेंट, ये है तरीका

नई दिल्ली. YouTube एक पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है. करोड़ों लोग दुनियाभर में इसका इस्तेमाल करते हैं. YouTube में जितनी वेराइटी के वीडियोज मिलते हैं. शायद ही किसी दूसरे वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर मौजूद हों. चाहे गाने-सुनने हों या मूवीज देखने हों या फिर कुछ सीखना हो. सबसे पहले लोग यूट्यूब का रूख करते हैं. इस प्लेटफॉर्म में यूजर्स को कई सारे काम के फीचर्स भी मिलते हैं. इन्हीं फीचर्स में से एक वीडियो डाउनलोडिंग का है.
यूट्यूब में वीडियो डाउनलोड कर बाद में आराम से देखा जा सकता है. ये फीचर खासतौर पर तब काम आता है. जब आप Wi-Fi की रेंज से बाहर जा रहे हों और आपके पास डेटा लिमिटेड हो. ऐसे में आप वाईफाई की रेंज में रहते हुए वीडियोज डाउनलोड कर सकते हैं और बाद में आराम से देख सकते हैं. अगर आप प्रीमियम मेंबर हों तो आपको अनलिमिटेड और हाई क्वालिटी वीडियोज डाउनलोड करने की भी सुविधा यूट्यूब की ओर से दी जाती है.
ऑफलाइन देखने के लिए ऐसे डाउनलोड करें YouTube वीडियोज:
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 15:33 IST