Government School Teachers Will Get Online Training – सरकारी स्कूलों के शिक्षक को मिलेगी ऑनलाइन ट्रेनिंग

46 हजार 641 रिसोर्स शिक्षकों को रिसोर्स पर्सन ट्रेनिंग देंगे

जयपुर, 1 जुलाई
कोविड के कारण स्कूलों में विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण कार्य करवाया जा रहा है। अभी स्कूल नहीं खुले हैं और कोविड के कारण निकट भविष्य में खुलने की संभावना भी नहीं है। ऐसे में ऑनलॉइन स्टडी को और भी अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए शिक्षकों को पारंगत किया जाएगा। इससे ऑफलाइन क्लास शुरू होने पर भी शिक्षकों द्वारा दी जा रही सामग्री का उपयोग किया जा सकेगा। उसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक प्रशिक्षण शुरू किए जा रहे हैं। जिसके तहत 46 हजार 641 रिसोर्स शिक्षकों को रिसोर्स पर्सन ट्रेनिंग देंगे। 30 नवंबर तक सामान्य शिक्षण के बारे में शिक्षकों को बताया जाएगा। इसके लिए विषय के मुताबिक ट्रेनिंग दी जाएगी।
टीचर्स को देना होगा टेस्ट
इस ऑनलाइन ट्रेनिंग के बाद शिक्षकों को भी परीक्षा देनी होगी। जिसमें उनसे प्रशिक्षण के दौरान समझाए गए सवालों के जवाब देने होंगे। यदि टीचर्स के इस टेस्ट में 70 फीसदी से कम अंक आते हैं तो टीचर को ट्रेनिंग दोबारा लेनी होगी।
यह है उद्देश्य
विद्यार्थियों के सिखाने की प्रक्रिया में सुधार लाना
शिक्षकों को विद्यार्थी की सामाजिक, भावनात्मकऔर मनौवैज्ञानिक जरूरतों के प्रति सजग करना
कला के उपयोग से सृजनात्मकता को बढ़ावा देना
यह मिलेगा प्रशिक्षण
शिक्षकों को 13 पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण लेना होगा। इसके लिए शिक्षक को दीक्षा पोर्टल पर एप पर लॉगिन करके शाला दर्पण स्टाफ आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। हर माह की एक से 20 तारीख तक नामांकन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही निर्धारित अवधि में सभी 13 पाठ्यक्रम पूरे करने होंगे। हर शिक्षक को अनिवार्य रूप से 13 मॉड्यूल्स जिनमें 12 सामान्य और एक विषयगत शिक्षाशास्त्र का प्रशिक्षण लेना होगा। प्रशिक्षण का पाठ्यक्रम अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में होगा। हर पाठ्यक्रम के अंत में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर होंगे।