Rajasthan
जीरा और राई की बुवाई से पहले कर लें ये काम, बंपर उत्पादन के साथ तगड़ी होगी कमाई
Cumin and Mustard Sowing Tips: जीरा और राई की बुवाई का उपयुक्त समय चल रहा है. बीज बुवाई करने से पहले किसानों को इसका उपचार कर लेना चाहिए. अधिक उत्पादन के लिए नाइट्रोज, फास्फोरस और पोटाश 15 का आखिरी जुताई के समय उपयोग कर सकते हैं. मृदा शक्ति बढ़ाने के लिए अवशेषों को जलाने के बजाए इसे सड़ाने के डीकंपोजर कैप्सूल का उपयोग भी कर सकते हैं.