Rajasthan
बिल्कुल फ्री में करें ये काम! मिर्च के पौधे की पत्तियां नहीं मुड़ेंगी, फूल नहीं झड़ेंगे, और गुच्छों में आएंगी मिर्चियां

08
अगर बीच-बीच में इस मिश्रण का छिड़काव पौधे पर किया जाए और मिट्टी में भी डाल दिया जाए, तो पत्तियों के मुड़ने की समस्या नहीं होगी. इससे पौधे का विकास बेहतर होगा और कीट-रोग भी नहीं लगेंगे. इसके अलावा, जहां फल-फूल या सब्जियां लग रही हैं, वहां पीले रंग के फूल लगाएं, ताकि परागण करने वाले जीव, जैसे मधुमक्खियां, आकर्षित हों. गोमूत्र प्राकृतिक कीटनाशक का काम करेगा और इससे फूल भी नहीं झड़ेंगे.