National

‘ऐसे केस में जमानत देना…’ दहेज को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्ती, रद्द किया इलाहाबाद HC का ऑर्डर

Last Updated:March 03, 2025, 23:44 IST

Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने दहेज मृत्यु को गंभीर सामाजिक चिंता बताते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा सास-ससुर को दी गई जमानत रद्द की. कोर्ट ने सख्त न्यायिक पड़ताल की आवश्यकता पर जोर दिया.दहेज को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्ती, रद्द किया इलाहाबाद HC का ऑर्डर

सुप्रीम कोर्ट ने दहेज से होने वाली हत्या पर चिंता जताई. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

सुप्रीम कोर्ट ने दहेज मृत्यु को गंभीर सामाजिक चिंता बताया.इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा दी गई सास-ससुर की जमानत रद्द की.सख्त न्यायिक पड़ताल की आवश्यकता पर सुप्रीम कोर्ट ने जोर दिया.

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दहेज मृत्यु एक ‘गंभीर सामाजिक चिंता’ बनी हुई है और अदालतों का यह कर्तव्य है कि वे ऐसे मामलों में जमानत दिए जाने की परिस्थितियों की गहराई से पड़ताल करें. जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने कहा कि दहेज-मृत्यु के मामलों में अदालतों को व्यापक सामाजिक प्रभाव के प्रति सचेत रहना चाहिए क्योंकि यह अपराध सामाजिक न्याय और समानता की जड़ों पर प्रहार करता है.

पीठ ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज के समाज में दहेज मृत्यु एक गंभीर सामाजिक चिंता बनी हुई हैं और हमारी राय में अदालतों का यह कर्तव्य है कि वे उन परिस्थितियों की गहन पड़ताल करें जिनके तहत इन मामलों में जमानत दी जाती है.” सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ द्वारा उस महिला के सास-ससुर को दी गई जमानत रद्द कर दी, जो शादी के दो साल के भीतर जनवरी 2024 में अपने ससुराल में मृत पाई गई थी.

एफआईआर में आरोप लगाया गया कि दहेज के लिए महिला के ससुराल वालों द्वारा उसे लगातार परेशान किया जाता था और उसके साथ क्रूरता की जाती थी. पीठ ने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त न्यायिक पड़ताल आवश्यक है, जहां शादी के ठीक बाद एक महिला ने ससुराल में अपनी जान गंवा दी, खासकर जहां रिकॉर्ड में दहेज की मांग पूरी न होने पर लगातार उत्पीड़न की बात कही गई हो.

पीठ ने कहा, “ऐसे जघन्य कृत्यों के कथित मुख्य आरोपियों को जमानत देना न केवल मुकदमे को बल्कि आपराधिक न्याय प्रणाली में जनता के विश्वास को भी कमजोर कर सकता है, जबकि साक्ष्यों से पता चलता है कि उन्होंने सक्रिय रूप से शारीरिक और मानसिक पीड़ा पहुंचाई.”

अदालत ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 304बी (दहेज मृत्यु) में अपराध की गंभीर प्रकृति और इससे होने वाले व्यवस्थागत नुकसान के कारण कठोर मानक निर्धारित किए गए हैं. पीठ ने कहा कि जब महिला की शादी के महज दो साल के भीतर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाती है, तो न्यायपालिका को अत्यधिक सतर्कता और गंभीरता दिखानी होगी.

पीठ ने कहा कि जमानत के मापदंडों का सतही प्रयोग न केवल अपराध की गंभीरता को कम करता है, बल्कि दहेज मृत्यु की समस्या से निपटने के लिए न्यायपालिका के संकल्प में जनता का विश्वास भी कमजोर करता है. अदालत ने कहा, “अदालत के भीतर या बाहर, न्याय की यही धारणा है कि इसकी रक्षा अदालतों को करनी चाहिए, अन्यथा हम ऐसे अपराध को सामान्य बना देंगे जो अनगिनत निर्दोष लोगों की जान ले रहा है.”

शीर्ष अदालत ने आरोपी को जमानत देने में हाईकोर्ट द्वारा अपनाए गए ‘यांत्रिक दृष्टिकोण’ पर चिंता जताई, लेकिन महिला की दो ननदों की भूमिका की प्रकृति के मद्देनजर उनकी जमानत बरकरार रखी. पीठ ने सास-ससुर को संबंधित अदालत/प्राधिकार के समक्ष आत्मसमर्पण करने का भी निर्देश दिया.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 03, 2025, 23:44 IST

homenation

दहेज को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्ती, रद्द किया इलाहाबाद HC का ऑर्डर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj