क्या आप भी खाते हैं पत्ता गोभी? हो जाएं सावधान, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा, हिल जाएगा दिल-ओ-दिमाग!

हरी-भरी सब्जियों के शौकीन लोगों की कोई कमी नहीं है. कुछ लोग बाजार से अपने लिए सब्जियां खरीदते हैं, तो कुछ लोग सीधे खेतों में जाकर ताजी सब्जियां ले आते हैं. लेकिन सोचिए, जब आप सब्जी लेने जाएं और उसमें कोई खतरनाक जीव छुपा हो तो क्या हो? निश्चित रुप से आपका कलेजा कांप उठेगा. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद किसी का भी दिल-ओ-दिमाग हिल जाएगा. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या दिख गया?
ऐसे में बता दें कि खेत में एक शख्स पत्ता गोभी लेने गया. जैसे ही उसने पता गोभी काटने की कोशिश की, अंदर का नजारा देखकर डर गया. दरअसल, पत्ता गोभी के अंदर एक सांप छुपा हुआ था. डर के मारे वो तुरंत पीछे हट गया और उसने सांप पकड़ने वाले को कॉल किया. स्नेक कैचर जैसे ही पहुंचा, शख्स वीडियो बनाने लगा. इसमें देखा जा सकता है कि एक हाथ जितना लंबा सांप पत्ता गोभी के पत्तों के बीच छुपा हुआ है. अगर गलती से भी ध्यान नहीं जाता तो वो तुरंत किसी को भी काट सकता था.
.
Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 10:15 IST