क्या आपके भी मुंह से आती है बदबू? इन 5 बीमारियों की चपेट में तो नहीं, तुरंत कराएं जांच
Bad Breath Main Causes: मुंह से दुर्गंध आना एक बहुत कॉमन समस्या है. अधिकतर लोग कभी न कभी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे सांसों की बदबू भी कहा जाता है. आमतौर पर इस समस्या की वजह खराब ओरल हेल्थ को माना जाता है, लेकिन कई बार ऐसा अन्य वजहों से भी हो सकता है. अगर आप रोजाना दो बार ब्रश कर रहे हैं और दांतों व जीभ की सफाई कर रहे हैं, फिर भी मुंह से बदबू आ रही है, तो सावधान होने की जरूरत है. यह गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है. ऐसी कंडीशन में तुरंत डॉक्टर से मिलने की जरूरत होती है.
हॉपकिन्स मेडिसिन की रिपोर्ट के मुताबिक सांस की बदबू को मेडिकल की भाषा में हैलिटोसिस (Halitosis) कहा जाता है. इसे आम बोलचाल में बेड ब्रेथ भी कहते हैं. मुंह से दुर्गंध आना एक ओरल हेल्थ प्रॉब्लम है. मुंह से बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं. इसमें प्रमुख वजह मुंह में बैक्टीरिया होना है. रोजाना सही तरीके से ब्रशिंग न करने से मुंह के अंदर खाने के कुछ अंश रह जाते है. इनमें बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं. दांतों, मसूड़ों और जीभ पर जमा होने वाला खाना बैक्टीरिया की वजह से सड़ने लगता है और इससे मुंह से दुर्गंध आने लगती है. यह सांस की बदबू की सबसे बड़ी वजह हो सकती है.
एक्सपर्ट्स की मानें तो कई बार खाने-पीने की चीजें भी मुंह की दुर्गंध की वजह बन सकती हैं. ज्यादा लहसुन और प्याज जैसी चीजें ब्लडस्ट्रीम में अब्जॉर्ब हो जाती हैं. जब तक इनके तत्व शरीर से बाहर नहीं निकल जाते, तब तक वह आपकी सांस को प्रभावित कर सकते हैं. मुंह से बदबू आने की वजह मसूड़े की बीमारी भी हो सकती है. सिगरेट, तंबाकू और सिगार की वजह से भी मुंह से स्मैल आने लगती है. सुबह के समय या धूम्रपान, कॉफी पीने या लहसुन जैसे कुछ खाद्य पदार्थ खाने के बाद दुर्गंध और भी बदतर हो सकती है. अगर मुंह से ज्यादा बदबू आ रही है, तो आपको डॉक्टर से मिलकर जांच करानी चाहिए.
मुंह की दुर्गंध इन बीमारियों का हो सकती है संकेत
– अधिकतर मामलों में मुंह की दुर्गंध की वजह खराब ओरल हेल्थ या मसूड़ों की बीमारी होती है.– रेस्पिरेटरी व लंग्स इंफेक्शन, ब्रोंकाइटिस और साइनसाइटिस से बेड ब्रेथ की समस्या हो सकती है.– डायबिटीज की बीमारी होने पर भी कई लोगों को सांस की बदबू का सामना करना पड़ सकता है.– गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसऑर्डर होने पर भी लोगों के मुंह से दुर्गंध आने की संभावना बढ़ सकती है.– किडनी या लिवर में किसी तरह की बीमारी होने पर मुंह से दुर्गंध आने की समस्या हो सकती है.
यह भी पढ़ें- घर बैठे बीमारियों से बचने का मिल गया तरीका, सिर्फ 30 मिनट करें यह काम, हमेशा रहेंगे फिट और तंदुरुस्त
यह भी पढ़ें- सिर्फ 3 महीने मिलता है यह छुटकू फल, डायबिटीज का बजा देता है बैंड, इसकी गुठलियां भी बेहद कमाल
Tags: Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 14:41 IST