World
68,000 मौतों के बाद भी नहीं थमी हिंसा,गाजा में कौन तोड़ रहा है युद्ध विराम? – News18 हिंदी

Gaza-Israel Peace Deal: 68,000 मौतों के बाद भी नहीं थमी हिंसा,गाजा में कौन तोड़ रहा है युद्ध विराम?
गाजा में 10 अक्टूबर को हुए युद्ध विराम के बावजूद इजराइल के हमले जारी हैं, जिसमें अब तक करीब 100 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. कतर के अमीर ने इस संघर्ष विराम के उल्लंघन की निंदा करते हुए इसे नरसंहार कहा है. इजराइल और हमास एक-दूसरे पर युद्ध विराम तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं. इजराइल ने हमास पर राफा में दो इजरायली सैनिकों की हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद गाजा पर बड़े पैमाने पर हमले किए गए. हमास ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि उनके लड़ाकों का इसमें कोई हाथ नहीं है.
homevideos
Gaza-Israel Peace Deal: 68,000 मौतों के बाद भी नहीं थमी हिंसा,गाजा में कौन तोड़ रहा है युद्ध विराम?
 


