‘पता है तुम्हें भी अपना घर…’ एजाज खान के सपोर्ट में आई एक्ट्रेस, सलमान खान से की तुलना, नेताओं पर निकाली भड़ास

Last Updated:May 04, 2025, 13:13 IST
विवादित रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस सुप्रिया सुलंखे ने एजाज खान का सपोर्ट किया और वीडियो में उन लोगों को लताड़ा, जो एजाज को ट्रोल कर रहे हैं. शो को बैन करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने व…और पढ़ें
एजाज खान के सपोर्ट में आई ‘हाउस अरेस्ट’ की कंटेस्टेंट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sarikasalunkhe_official)
मुंबई. एक्टर एजाज खान के खिलाफ मुंबई के अंबोली में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इसकी वजह उनका रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ है, जो उल्लू ऐप पर स्ट्रीम हो रहा था. विवादों के बाद उल्लू ऐप ने अपने प्लेटफॉर्म शो के सारे एपिसोड हटा दिए हैं. इतना ही नहीं, इंस्टाग्राम से शो से जुड़े प्रोमोज भी हटा दिए हैं. एजाज, मेकर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता फैलाने और महिलाओं का अपमान और यौन हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं. मेकर्स ने शो को बंद कर दिया है, जिस पर शो की कंटेस्टेंट और उल्ल ऐप पर आने वाली फिल्मों और शो की एक्ट्रेस सारिका सलुंखे ने प्रतिक्रिया दी और एजाज खान का बचाव किया.
सारिका सलुंखे ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं. इनमें वह एजाज खान को सपोर्ट करते हुए नजर आ रही हैं. मेकर्स और प्रोड्यूसर्स को शो के कंटेंट के लिए जिम्मेदार बता रही हैं. उन्होंने एक वीडियो में कहा, “उल्लू ऐप पर चलने वाला शो ‘हाउस अरेस्ट’, उसका मैं हिस्सा हूं. अभी तक आप सभी को पता चल ही गया होगा कि सारे यूट्यूबर्स- पॉलिटिशियंस, हमारा ‘हाउस अरेस्ट’ शो बैन कराने की बातें कर रहे हैं.”