LKG, UKG का फुल फॉर्म जानते हैं आप? एडमिशन के लिए कितनी होनी चाहिए उम्र?
Full Form Of LKG & UKG: जब भी छोटे बच्चों के एडमिशन की बात चलती है तो उसकी शुरुआत एलकेजी और यूकेजी से होती है. इन क्लासेज के बाद ही आगे की पढ़ाई-लिखाई होती है. ऐसे में यह जानना ज़रूरी है कि ये एलकेजी और यूकेजी क्या होते हैं और इन क्लासेज में किस उम्र तक के बच्चों का एडमिशन होता है, तो आइए आपको बताते हैं एलकेजी और यूकेजी का फुल फॉर्म और इन क्लासेज में एडमिशन कराने की सही उम्र…
क्या होता है एलकेजी का फुल फॉर्म?बहुत सारे लोग एलकेजी बोलते तो हैं लेकिन उनका फुल फॉर्म होता है लोअर किंडरगार्टन (Lower Kindergarten). LKG में तीन से चार साल के बच्चे पढ़ते हैं. इस क्लास में बच्चों को पढ़ने-लिखने का बेस तैयार किया जाता है. पेंसिल पकड़ने से लेकर लाइन खींचने तक की जानकारी इन क्लासेज में दी जाती है.
क्या होता है यूकेजी?छोटे बच्चे जब एलकेजी में पढ़कर निकलते हैं तो उनका एडमिशन यूकेजी में होता है. यूकेजी (UKG) का फुल फॉर्म Upper Kindergarten होता है. चार से पांच साल तक के बच्चों को यूकेजी में पढ़ाया जाता है. एलकेजी में एक साल की पढ़ाई के बाद बच्चे यूकेजी में पहुंचते हैं. इन क्लासेज में बच्चों को पढ़ने-लिखने से ज्यादा उनके रूटीन पर फोकस किया जाता है. एक तरह से आप कह सकते हैं कि स्कूल जाने की शुरुआती जानकारी इन्हीं क्लासेज में दी जाती है.
क्या होता है किंडरगार्टन?एलकेजी और यूकेजी के फुल फॉर्म में एक कॉमन शब्द है Kindergarten. आइए समझते हैं कि इसका क्या मतलब होता है और यह शब्द आया कहां से. तो आपको बता दें कि किंडरगार्टन जर्मन भाषा का शब्द है. यह शब्द 19वीं सदी से चला आ रहा है. किंडर का मतलब होता है बच्चे और गार्टन का मतलब होता है बगीचा. इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक फ्रेडरिक फ्रोबेल (1782-1852) ने जर्मनी में वर्ष 1840 में पहला किंडरगार्टन, गार्डन ऑफ चिल्ड्रन शुरू किया था. उस समय से यह प्रचलन में आया और तब से बच्चों के लिए किंडरगार्टन सिस्टम संचालित है.
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 10:44 IST