Do you know this miraculous story when Baba Neem Karoli was present in two places at same time | क्या आपको पता है ये चमत्कारिक किस्सा, जब एक समय में दो जगह मौजूद थे बाबा नीम करोली

भोपालPublished: Dec 07, 2023 05:58:15 pm
panki temple story भारत संत, महात्माओं की धरती है। यहां समय-समय पर ऐसे संत हुए हैं, जिनके चमत्कार भक्तों को हैरान कर देते थे। ऐसे ही संत हैं 20 वीं सदी में जन्मे नीम करोली बाबा, जिनके चमत्कारों की कहानियां जन-जन में प्रचलित हैं। बाबा नीम करोली का रहस्यमयी कंबल हो या एक ही समय में कई जगह मौजूद होने का किस्सा सब इसकी मिसाल हैं। आइये जानते हैं बाबा की चमत्कारिक कहानी ..
बाबा नीम करोली के चमत्कारों की कहानी
भक्त की हर इच्छा पूरी करते थे बाबा नीम करौली
बाबा नीम करोली बहुत दयालु थे, वे भक्तों की हर छोटी-बड़ी इच्छा को पूरी करते थे और भक्त को निराश नहीं होने देते थे। भक्त का दुख और निराशा बाबा बर्दाश्त नहीं कर पाते थे और उन्हें निराशा से निकालन के लिए वो कुछ ऐसे चमत्कार कर देते थे, जिसे जानने पर हर कोई हैरान हो जाता था। ऐसी ही एक घटना कानपुर के पनकी में मंदिर के उद्घाटन समारोह से जुड़ी हुई है। एक भक्त के अनुसार इस कार्यक्रम के दौरान बाबा नीम करौली एक ही समय में प्रयागराज और पनकी दोनों जगह मौजूद रहे। आइये जानते हैं नीम करोली बाबा का चमत्कार..