एशिया की सबसे बड़ी मंडी कहां, पता है आपको? हर रोज हजारों कुंटल बिक जाते हैं फल, 5 हजार से अधिक लोग आते हैं डेली
जयपुरः एशियाई देशों की जब भी बात होती है, भारत प्रमुखता से सबसे आगे रहता है और कई चीजों में विश्व स्तर पर सभी देशों से आगे है. वैसे आप एशिया की सबसे बड़ी नदी के बारे में जानते होंगे, आप एशिया के सबसे ऊंचे पहाड़ के बारे में जानते होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि एशिया की सबसे बड़ी मंडी कहां है? क्यों पड़ गए ना सोच में. चलिए हम आपको बता देते हैं. दरअसल, एशिया की सबसे बड़ी मंडी भारत में है. अब सोचिए भारत के किस राज्य में ये हो सकती है? ये मंडी राजस्थान की राजधानी और पिंक सिटी कहे जाने वाले जयपुर में है.
जयपुर में स्थित एशिया की सबसे बड़ी मंडी का नाम मुहाना मंडी है. कई मीडिया रिपोर्टों में मुहाना मंडी एसोसिएशन के हवाले से बताया गया है कि यहां हर रोज तकरीबन 5 हजार से अधिक लोग आते हैं. लेकिन अब इस मंडी में माफिया राज कायम हो गया है. व्यापारियों के नाम पर मुहाना मंडी में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो गया है. मंडी में विरोध के नाम पर व्यापारियों ने असामाजिक तत्वों को एकत्रित किया और अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस पर हमला बोल दिया. प्रशासनिक अधिकारियों पर भी मंडी माफिया ने हमला किया.
इस दौरान असमाजिक तत्वों ने विरोध के नाम पर कई पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ दी. इस झड़प में कई पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं. प्रशासक अधिकारी कौशल्या से भी माफिया ने बदसलूकी की. मंडी माफिया ने मंडी में अतिक्रमणों को बढ़ा रखा है. अतिक्रमणों को हटाने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई का माफिया विरोध कर रहे हैं. मंडी माफिया ने मासाखोर और विक्रेताओं के रूप में असमाजिक तत्वों को जमा कर रखे हैं. किसानों और खरीदारों से माफिया जमकर लूट कर रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 08:54 IST