World
क्या आप जानते हैं दुनिया का एकमात्र अमर प्राणी कौन सा है? यह मौत से कैसे बच जाता है? जानिए…
05
इसने स्वयं को लगभग ‘अमर’ बना लिया है. इसके शरीर को बुढ़ापे से मरने का कोई खतरा नहीं है, क्योंकि ये उसके विपरीत क्रम में चलते हैं. नेशनल जियोग्राफ़िक के शोधकर्ताओं के अनुसार, अगर जेलीफ़िश के शरीर का कोई भी हिस्सा घायल हो, या बीमार हो, तो वे तुरंत ‘पॉलीप अवस्था’ में चले जाते हैं.