do you know why mobile chargers have only 2 pins while other electronics like fridge geyser laptop need 3 pins-लैपटॉप, कंप्यूटर की तरह मोबाइल चार्जर में क्यों नहीं होती है 3 पिन? पैसे बचाती है कंपनियां या है कोई लॉजिक

Last Updated:September 01, 2025, 20:42 IST
कभी आपने सोचा है कि मोबाइल चार्जर में सिर्फ 2 पिन क्यों होते हैं जबकि फ्रिज, गीजर और वॉशिंग मशीन में 3 पिन की ज़रूरत होती है. आइए आपको आसान भाषा में समझाते हैं कि ऐसा किस वजह से होता है.मोबाइल चार्जर में 2 पिन क्यों होती है?
जब भी आपने मोबाइल चार्जर को देखा होगा तो नोटिस किया होगा कि उसमें 2 पिन ही होती हैं. वहीं लैपटॉप, कंप्यूटर या माइक्रोवेव जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम के प्लग में तीन पिन दी जाती है. क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है? दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और चार्जर की पिन्स का संबंध बिजली की सप्लाई से होता है. घर में इस्तेमाल होने वाले पंखे, टीवी, फ्रिज जैसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान और छोटे चार्जर के पिन्स अलग-अलग डिज़ाइन किए जाते हैं. मोबाइल चार्जर में सिर्फ 2 पिन होना बिजली की जरूरत, सुरक्षा और आसान इस्तेमाल से जुड़ा है.
सिर्फ़ फेज़ और न्यूट्रल की ज़रूरत होती है- मोबाइल चार्जर AC (Alternating Current) से बिजली लेता है. AC सप्लाई में तीन तार होते हैं, फेज़ (Live), न्यूट्रल और अर्थ (Ground).
मोबाइल चार्जर को चलाने के लिए सिर्फ़ फेज़ और न्यूट्रल की ज़रूरत होती है. इसी वजह से उसमें 2 पिन होते हैं.
लोपावरडिवाइसहैमोबाइल चार्जर बहुत कम पावर (5W से लेकर 65W या 120W तक) खपत करता है. इतनी कम पावर के लिए अर्थिंग (3rd पिन) की ज़रूरत नहीं पड़ती. अर्थिंग ज़्यादातर भारी डिवाइस (जैसे गीजर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन) में दी जाती है क्योंकि उनमें करंट लीकेज या झटका लगने का खतरा ज्यादा होता है. उदाहरण के तौर पर जैसे एक छोटा बल्ब या पंखा भी 2-पिन पर चल जाता है.
लैपटॉप चार्जर ज़्यादा पावर खपत करता है और लगातार इस्तेमाल होता है. इसलिए उनमें अर्थ पिन (Earth) दिया जाता है ताकि अगर कभी करंट लीकेज हो तो झटका न लगे.
सुरक्षाडिज़ाइनचार्जर में पहले से ही इनबिल्ट सेफ्टी सर्किट होता है जो ओवर-वोल्टेज, ओवर-करंट और शॉर्ट सर्किट से बचाता है. इसलिए बिना अर्थ पिन के भी चार्जर सुरक्षित रहता है.
साइज़ छोटा रखने के लिए2-पिन चार्जर कॉम्पैक्ट और हल्का होता है. अगर तीसरा पिन जोड़ दिया जाए तो साइज़ बड़ा हो जाएगा, जबकि उसकी ज़रूरत भी नहीं होती.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
September 01, 2025, 20:39 IST
hometech
लैपटॉप की तरह मोबाइल चार्जर में क्यों नहीं होती है 3 पिन? नहीं जानते लोग