Rajasthan

doctor operated father who came to meet injured son| अस्पताल में भर्ती था बेटा, मिलने पहुंचे पिता का डॉक्टर ने किया ऑपरेशन, लेकिन हटाया गया वार्ड बॉय!

Last Updated:April 23, 2025, 10:39 IST

Kota News: कोटा में अस्पताल में घायल युवक अस्पताल में भर्ती हुआ था. उसके पिता मिलने पहुंचे, डॉक्टर ने बुलाया, तो पिता को लगा बेटे के लिए ब्लड देना है. लेकिन आनन-फानन में डॉक्टर ने उनका ऑपरेशन कर डाला.अस्पताल में भर्ती था बेटा, मिलने पहुंचे पिता का डॉक्टर ने किया ऑपरेशन

मनीष नाम का युवक हादसे में घायल हुआ था.

हाइलाइट्स

दो वार्ड बॉय और सिक्योरिटी गार्ड को हटा दिया है.दो नर्सिंग स्टाफ को नोटिस दिया.डॉक्टर की गफलत पर कमेटी की फाइनल रिपोर्ट अभी आना बाकी.

कोटाः राजस्थान के कोटा से हैरान करने वाली खबर सामने आई थी. यहां एक घायल युवक से पिता मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर ने आनन-फानन में बेवजह ही पिता का ऑपरेशन कर डाला, लेकिन अब मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने वार्ड बॉय और सिक्योरिटा गार्ड को हटा दिया. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है.

नए अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी में गफलत में पिता का भी ऑपरेशन करने के मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. कॉलेज प्रशासन ने दो वार्ड बॉय और सिक्योरिटी गार्ड को हटा दिया है. दो नर्सिंग स्टाफ को नोटिस दिया. मामले में सर्जन डॉक्टर राजेंद्र महावर के खिलाफ भी कार्रवाई को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पत्र लिखा है. हालांकि गठित कमेटी की फाइनल रिपोर्ट अभी आना बाकी है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने कार्रवाई होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी सड़कों पर उतरकर आक्रोश जताया था.

डॉक्टर ने गफलत में किया ऑपरेशनअस्पताल अधीक्षक ने इस मामले में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के तीन सदस्यों की कमेटी गठित की थी, लेकिन विस्तृत और फाइनल रिपोर्ट नहीं मिल सकी. एक तरफ जहां सरकारी अस्पताल में बिना पर्ची गंभीर मरीजों तक के इलाज नहीं होने के कई मामले सामने आ रहे हैं, वहीं, सुपर स्पेशलिटी विंग में पिछले दिनों बेवजह ही एक मरीज का ऑपरेशन कर दिया गया था. मरीज के पास ना कोई कार्ड था. न ना कोई जांच पर्ची और न ही मरीज के हाथ में चोट थी. बावजूद इसके डॉक्टर ने बिना पूछताछ किए घायल युवक के पिता का ऑपरेशन कर दिया.

बिना बीमारी के ऑपरेशन कर डालाजगदीश पांचाल को आनन-फानन में ओटी कक्ष में बुलाया और एनेस्थिसिया दे दिया. हाथ के कट लगाकर ऑपरेशन कर दिया था, जबकि जगदीश पांचाल को किसी तरह की कोई चोट नहीं थी. वह तो अपने बेटे के ऑपरेशन के लिए परिजन के रूप में अस्पताल आए थे. जगदीश पांचाल ने समझा कि उनको घायल बेटे के लिए ब्लड की जरूरत होगी इसलिए ओटी में बुलाया , लेकिन डॉक्टरों ने तो सीधे उनके हाथ का ऑपरेशन ही कर डाला. बता दें कि, बारां के अटरु निवासी युवक मनीष पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल हो गया था. जिनके पैर का ऑपरेशन होना था.

First Published :

April 23, 2025, 10:39 IST

homerajasthan

अस्पताल में भर्ती था बेटा, मिलने पहुंचे पिता का डॉक्टर ने किया ऑपरेशन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj